Viral

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी ने देश को दिया ये खास संदेश, जानें महत्वपूर्ण बातें

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी ने देश को दिया ये खास संदेश, जानें महत्वपूर्ण बातें

पूरे देश में आज 73वें स्वतंत्रता दिवस की खुशियाँ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर झण्डा फहराने के बाद, अपने सम्बोधन में कई महत्वपूर्ण बातें बताई| पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों के बारे में बताया वहीं उन्होने आने वाले पाँच सालों के कार्यकाल के बारे में भी देशवासियों को बताया| ऐसे में आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कौन सी बड़ी बातें बताई हैं|

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी ने देश को दिया ये खास संदेश, जानें महत्वपूर्ण बातें

तीन तलाक खत्म

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे मुस्लिम बेटियों के सिर पर तीन तलाक की तलवार लटकी हुयी थी, वे इस बात से हमेशा डरी होती थी कि कभी भी उन्हें इसका शिकार होना पड़ सकता था| लेकिन तीन तलाक को खत्म करके हमने मुस्लिम बेटियों को समान अधिकार दिलाया|

अनुच्छेद 370 की समाप्ती

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाने के बारे में कहाँ, उन्होने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा ने दो तिहाई बहुमत से इसे समाप्त कर दिया| इसके आगे उन्होने कहा कि जो काम 70 सालों से नहीं हो सका उसे हमने कर दिखाया क्योंकि हम काम को टालते नहीं बल्कि उन्हें पूरा करते हैं|

जल जीवन मिशन की घोषणा

मोदी ने जल जीवन मिशन के बारे में कहा कि हम राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस मिशन पर काम करेंगे| जल संचय, जल सिंचन हो वर्षा के बूंद-बूंद पानी बचाने का काम हो, समुद्री पानी और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट हो, माइक्रो इरिगेशन हो, पानी बचाने का काम हो ताकि किसी राज्य या व्यक्ति को जल की समस्या से ना गुजरना पड़े|

जनसंख्या विस्फोट

जनसंख्या विस्फोट को लेकर पीएम मोदी चिंता जाहीर करते हुये बोले कि इससे आने वाली पीढ़ियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं| इसलिए हर व्यक्ति अपने परिवार को छोटा रखे ताकि वह अपने बच्चे की सही देखभाल कर सके, छोटा परिवार रखकर कोई भी व्यक्ति देश के विकास में अपना योगदान दे सकता हैं|

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी ने देश को दिया ये खास संदेश, जानें महत्वपूर्ण बातें

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद ने हमारे देश का अधिक नुकसान किया हैं और हम इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे| उन्होने कहा कि इस बीमारी का इलाज किया जा रहा हैं और इसमें हमे सफलता मिली हैं| लेकिन इसकी जड़े इतनी मजबूत हैं कि इसे खत्म करने में थोड़ा समय और लगेगा|

5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी

इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने अपने देश की 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का सपना देखा हैं और हम इसे पूरा कर कर रहेंगे| हालांकि कुछ लोगों को ये सपना मुश्किल लगता हैं| लेकिन यदि हम मुश्किल काम करेंगे नहीं तो देश को कैसे आगे बढ़ाएँगे|

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की भी बात कहीं उन्होने कहा कि आज पूरा विश्व आतंकवाद की चपेट में हैं| इसलिए भारत आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ लड़ा रहा हैं ताकि देश और विश्व में शांति कायम हो सके|

यह भी पढ़ें :

15 August के दिन भारत ही नहीं बल्कि ये देश भी मानते हैं स्वतंत्रता दिवस

क्या है पीएम मोदी का “8 अंक” से कनेक्शन, जानकार आप खुद भी रह जाएंगे हैरान

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.