DRDO में मिल रहा नौकरी का सुनहरा अवसर, सैलरी 50,000 प्रतिमाह, आज ही करें आवेदन
सरकारी नौकरी पाने का क्रेज आज भी उतना है जितना एक जमाने पहले हुआ करता था और यही वजह है की लोग निजी सैक्टर में जाते तो हैं मगर उसके बाद भी उनकी एक इच्छा रहती है की अगर सरकारी विभाग में नौकरी का मौका मिले तो वो उसे गवाना नहीं चाहते। खैर बता दें की सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उन तमाम युवाओं के लिए अच्छी खबर ये है की रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) ने कई पदों के लिए आवेदन निकाला है।
जानकरी के अनुसार बता दें की रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की तरफ से जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार 494 वरिष्ठ तकनीकी सहायक के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। पद से संबन्धित तमाम जानकारी यहाँ बताई गयी है, जो भी उम्मेदवार इन पदों के लिए उपर्युक्त है वो आखरी तिथि से पहले आवेदन कर ले ताकि नौकरी का ये सुनहरा अवसर छूट ना जाए।
पद से जुड़ी जानकरी
पदों के नाम – Senior Technical Assistant ‘B’ – STA ‘B’
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 29-08-2018 को शाम 05:00 बजे तक
यह भी पढ़ें : CBI में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, आप भी कर सकते हैं आवेदन, यहां जाने अंतिम तिथि
चयन प्रक्रिया
बता दें की ऊमीद्वारों का चयन की प्रक्रिया कुछ इस तरह होगी की सबसे पहले उन्हे दो परीक्षा को पास करना होगा जिसे Tear-I एवं Tear-II Computer Based Test होगी। इसके उपरांत पास हुए अभ्यर्थी अपने सभी Document Verification कराएंगे और फिर उनके पूरे परफॉरमेंस के अनुसार इस नौकरी में प्रत्याशी का चयन होगा।
आपको बताना चाहेंगे की आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है। पद से जुड़ी और भी तमाम जानकरी को विस्तार से जानने के लिए आप रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO ) की आधारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर वहाँ से नोटिफ़िकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।