बोर्ड के साथ-साथ सोशल प्लेटफार्म पर भी धूम मचा रहे Torque Toturial के बच्चे
वाराणसी, उत्तर प्रदेश। CBSE Result 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) क्लास 12th का रिजल्ट आज घोषित हुआ। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान Torque Tutorial के बारहवीं का परिणाम भी हमेशा के तरह शत प्रतिशत रहा। कुछ बच्चे जैसे खुशबू प्रिया, नीलेश, तरुण ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
Torque Toturial की बहुमुखी छात्रा का शानदार प्रदर्शन
बच्चों ने बताया के उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता, तथा कोचिंग के संस्थापक प्रदीप श्रीवास्तव, श्रवण सर, शशिकांत सर, आशीष सर को दिया है । बायोलॉजी से अच्छे मार्क्स लाने के साथ साथ खुशबू प्रिया एक सफल और चर्चित आर्टिस्ट हैं जिनके स्केच और पेंटिंग्स को यू ट्यूब, इंस्टाग्राम पर लोग खूब सराहते हैं इसके साथ ही बोर्ड के आर्ट्स में इनके 99 मार्क्स हैं।