सलमान के लिए किसी काले दिन से कम नहीं थे वो 3 दिन, जब उनपर दर्ज हो गए थें ये 4 केस
फिलहाल ताज़ा जानकारी के अनुसार आपको बताना चाहेंगे की काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की कोर्ट ने अपना फैसला सुनते हुए सलमान को साफ तौर पर दोषी करार दे दिया है। आपको यह भी बताते चलें की इस मामले में मुख्य जोधपुर के सीजेएम कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने इस मामले में बाकी के अन्य अभिनेता सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया है। आपको बता दे की जज के इस फैसले के बाद बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है की सलमान को सजा होने से बॉलीवुड फिल्म मेकर्स के 550 करोड़ रुपये पर भरी संकट मंडरा गया है।
यह भी पढ़ें : इस गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं सलमान खान, जानकर आपको भी होगी हैरानी
आपको बता दे 20 साल के बाद एक बार फिर से इस मामले में सुनवाई के दौरान जज ने साफ तौर पर सलमान को दोषी करार दे दिया है, यहाँ महत्वपूर्ण बात ये है की यदि जज ने अपने फैसले में 3 साल से अधिक की सजा सुनाते है तो सलमान के साथ ही साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी काफी समस्या बढ़ सकती है। जबकि लीगल एक्सपर्ट का मानना है की अगर 3 साल तक की सजा सुनाई जाती है, तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा बल्कि वो उसी कोर्ट में बेल बॉन्ड भरकर सजा सस्पेंड करा सकेंगे। हालांकि अगले 30 दिनों के भीतर अपीलेट कोर्ट यानी सेशन कोर्ट से सजा सस्पेंड भी करानी पड़ेगी।
फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें की सालमान को जोधपुर की अदालत में दोषी करार मानते हुए उन्हे दो साल की सजा सुनाई गई है और अब माना जा रहा है की सलमान को राहत की सांस मिली है और इस मामले में उन्हे बेल मिल सकती है।
कौन से थे वो 4 मामले जिनमे सलमान पर दर्ज है मामला
भवाद गांव केस
बता दें की भवाद गांव में 27 सितंबर 1998 की रात एक हिरण के शिकार का आरोप सलमान पर लगा जिसपर सीजेएम कोर्ट ने 17 फरवरी 2006 को बॉलीवुड अभिनेता सलमान को दोषी करार देते हुए 1 साल की सजा सुनाई।
घोड़ा फार्म हाउस
बताना चाहेंगे की घोड़ा फार्म हाउस मामले में 28 सितंबर 1998 की रात 2 हिरणों का शिकार करने का आरोप सलमान पर लगा जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने उन्हे दोषी पाते हुए 10 अप्रैल 2006 को उन्हें 5 साल की सजा सुनाई। इस मामले में सलमान को 2 बार जेल जाना पड़ा।
आर्म्स एक्ट केस
सलमान पर यह भी आरोप है कि इस पूरे मामले में उनके पास जो हथियार था, उसका लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका था। उन पर अवधि पार लाइसेंस के हथियार रखने और उनका गलत इस्तेमाल करने का आरोप था जिस मामले में उन्हे सजा सुनाई गयी थी।
काला हिरण शिकार मामला
05 अप्रैल 2018 को सलमान खान दोषी करार देते हुए उन्हे 5 साल की सजा सुनाई गयी है और अब ऐसा माना जा रहा है की इस मामले में भी उन्हे बेल मिल सकती है जैस्पर अभी कुछ देर बाद आखरी फैसला भी आ जाएगा।
खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें की बाकी के तीनो अलग-अलग मामलों में सलमान खान को बेल मिल चुकी है, बहरहाल, सभी मामले हाईकोर्ट में भी है।