शादी के ठीक 2 महीने बाद ही वायरल हुई विरूष्का की ये तस्वीर, 1 घंटे में ही मिले लाखों लाइक
जैसा की हम सभी जानते है की बीते साल 2017 की सबसे यादगार शादी जो रही है वो थी विराट कोहली और अनुष्का की शादी और अब इन दोनों के शादी को दो महीने लगभग बीत चुके हैं और अब ये दोनों ही अपने-अपने काम में व्यस्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़े : इन 10 अभिनेत्रियों के साथ सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है सलमान खान का अफेयर
लेकिन सोशल मीडिया पर ये दोनों आपने प्यार के पलों के काफी सारे फोटोज शेयर करते रहते हैं अभी हाल ही में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के लिए अपना प्यार जाहिर किया है और आपको बता दे की आज ही एक घंटे पहले विराट ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की जो फोटो वायरल हो रही है वो दरअसल, ये फोटो अभी करंट टाइम की नहीं है बल्कि उस समय की है जब विराट और अनुष्का फिनलैंड में हनीमून मना रहे थे। इस वायरल फोटो में विराट और अनुष्का दोनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं और इसमें विराट ने लिखा है की , ‘My One And Only’। आपको जानकर हैरानी होगी की विराट के इस फोटो के पोस्ट होने के केवल एक घंटे में ही इस पोस्ट को 10 लाख लोगों ने लाइक किया है और 18 हजार लोग अभी तक इसपे कमेंट भी कर चुके हैं।
इसके अलावा विराट पहले शख्स थे जिन्होंने अनुष्का की आने वाली फिल्म ‘परी’ का ट्रेलर शेयर किया था और अब वे आपने इतने बिजी सेड्युल के बीच भी समय निकालकर विराट ने यह तस्वीर शेयर की है।