Money Bazar

Sukanya Samriddhi Yojana में खाता खुलवाने के लिए पड़ेगी इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत, जानिए सभी नियम

Sukanya Samriddhi Yojana | आज के समय में जिस तरह से खर्चें और महंगाई बढ़ती जा रही है उसे देखकर हम ये कल्पना कर सकते है कि आने वाले समय में बुनियादी जरूरतों जैसेकि शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि पर होने वाले वहन आज के मुकाबले कही ज्यादा बढ़ जाएंगे। जिस घर में कन्या होती है उस घर को भाग्यशाली कहा जाता है लेकिन हर उस घर में कन्या के भविष्य को लेकर चिंता बनी रहती है। कन्या के भविष्य के बारे में सोचकर ही हर कोई निवेश और बचत करना चाहता है ताकि आने वाले समय में उसे दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

इन दिनों वैसे तो निवेश के लिए बहुत से विकल्प मौजूद है जैसेकि म्यूच्यूअल फंड, इन्वेस्टमेंट प्लान, पीपीएफ फंड इत्यादि। लेकिन कन्याओं के लिए सरकार के द्वारा एक ऐसी स्कीम चलाई जा रही है जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) है और इसमें लगातार रूप से पैसे जमा करके आप अपनी बेटी के लिए एक अच्छी धनराशि जोड़ सकते है। आइये जानते है कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इससे जुड़ने के लिए आपको क्या कागजात की आवश्यकता होती है।

क्या है Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana

1 August से बदल जायंगे सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट सम्बंधित तमाम नियम! जानें आम आदमी पर कितना पड़ेगा प्रभाव

सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा आप अपनी लाड़ली के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए राशि एकत्रित कर सकते है, इस योजना के अंतर्गत आपको एक निश्चित राशि हर माह निवेश करनी होती है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत शुरू किया गया है, सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर आकर्षक ब्याज दर भी मिलती है। अपनी कन्या के भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ-साथ आपको इसमें इनकम टैक्स में भी राहत मिलती है।

किस प्रकार शुरू कर सकते है Sukanya Samriddhi Yojana

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना को आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी भी कमर्शियल बैंक की शाखा में जाकर शुरू कर सकते है। इस सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के अंतर्गत कन्या के जन्म लेने के बाद उसकी 10 साल उम्र होने से पहले ही लिया जा सकता है, इस योजना की शुरुआत 250 रुपये के साथ की जा सकती है, किसी भी वित्तिय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करवाये जा सकते है। ये योजना कन्या की उम्र के 21 वर्ष पूरे होने पर या फिर उसकी 18 वर्ष उम्र होने के बाद शादी तक चलती है।

जरूरी डाक्यूमेंट्स

Sukanya Samriddhi Yojana

इस योजना से जुड़ने के लिए कुछ कागजातों की आवश्यकता होती है, सर्वप्रथम आपको सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के लिए आवेदन पत्र भरना होगा। इसके साथ आपको पोस्ट ऑफिस में कन्या का जन्म प्रमाणपत्र, उसका और माता-पिता का पहचान-पत्र, वर्तमान निवास का प्रूफ जमा कराना होता है। पहचान पत्र के लिए पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि तो वही निवास स्थान के प्रमाण पत्र के रूप में पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल इत्यादि भी प्रस्तुत किए जा सकते है।

इस योजना के अंतर्गत किसी भी वर्ष में कम से कम 250 रुपये जमा करवाना अनिवार्य होता है, ऐसा ना होने की दशा में सुकन्या समृद्धि योजना खाता बंद हो सकता है जिसे 50 पेनल्टी के रूप में 50 रुपये और हर बार जमा करने वाली राशि जमा करके पुनः शुरू किया जा सकता है। एक बार खाता खुलने पर ये आप उसे 15 साल बाद तक भी चालू करवा सकते है।