Money Bazar

बैंक FD रेट्स से भी ज्यादा मुनाफा देती हैं ये कंपनियां, सालाना Dividend सुनकर बोलेंगे पहले क्यों नहीं बताया

Extra Dividend On Share : बहुत से लोग ऐसे है जो शेयर में पैसे लगाने से डरते है, उन्हें लगता है कि कहीं हमारे पैसे डूब न जाएं। वो शेयर में पैसे इंवेस्ट करने की बजाय बैंकों में इंवेस्ट करना ज्यादा सेफ मानते है, क्योंकि उन्हें लगता है कि बैंक में उनके पैसे सेफ भी रहेंगे और उन्हें साथ में ब्याज (Interest) भी मिलता रहेगा। ऐसे में लोग ज्यादा ब्याज के लिए एफडी करवाते है। वहीं दूसरी ओर जो लोग शेयर में पैसे लगाने से डरते है तो उनको बता दें कि कई ऐसी सरकारी कंपनियां है जो आपको शेयर इंवेस्टमेंट पर फिक्स्ड डिपॉजिट की इंटरेस्ट रेट्स या बैंक एफडी रेट्स से कहीं ज्यादा तगड़ा डिविडेंड (Dividend) देंगी, जिनके बारे में शायद आपको जानकारी न हो। तो चलिए फिर जानते है इनके बारे में….

बता दें कि Dividend Stock, लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को एक्सट्रा इनकम कराते हैं। हाल में सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Limited) ने Financial Year 2022-23 के लिए हर शेयर पर 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। REC के शेयर गुरुवार को 96.50 रुपये पर बंद हुए हैं। बता दें कि इस कंपनी की Dividend यील्ड 5 पर्सेंट से ज्यादा है। अगर हम REC Limited की सालाना डिविडेंड यील्ड देखें तो वित्त वर्ष 2022 में हर शेयर पर कंपनी ने टोटल 13.30 रुपये का डिविडेंड दिया, जो कि बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की एवरेज इंटरेस्ट रेट्स करीब 6 पर्सेंट से कहीं ज्यादा है। आइए अब जानते है उन कंपनियों के शेयरों के बारे में जिनकी सालाना (Annual) डिविडेंड यील्ड बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट की इंटरेस्ट रेट्स या बैंक एफडी रेट्स से कहीं ज्यादा है।

Dividend : कंपनियां जो दे रहीं तगड़ा डिविडेंड

Dividend

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया या सेल (SAIL)

सरकारी मेटल कंपनी सेल (SAIL) ने वित्त वर्ष 2022 में हर शेयर पर 8.75 रुपये का टोटल डिविडेंड दिया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्त वर्ष 2022 में तीन बार डिविडेंड दिया है। वहीं कंपनी ने नवंबर 2011 में 4 रुपये, मार्च 2022 में 2.50 रुपये और 2.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है। नवरत्न कंपनी के शेयर फिलहाल करीब 82 रुपये के स्तर पर हैं। इसका मतलब है कि सेल के शेयरों की मौजूदा Dividend यील्ड करीब 10.70 है, जो कि लॉन्ग टर्म डेट म्यूचुअल फंड रिटर्न से कहीं ज्यादा है।

कोल इंडिया लिमिटेड या CIL

सरकारी कंपनी ने FY22 में अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 17 रुपये का टोटल Dividend दिया है। कोल इंडिया ने दिसंबर 2021 और फरवरी 2022 में अपने शेयरहोल्डर्स को 9 रुपये और 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया है। इसके बाद कंपनी ने अगस्त 2022 में हर शेयर पर 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड अनाउंस किया। कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर फिलहाल 240 रुपये के करीब हैं। इसका मतलब है कि इसकी सालाना डिविडेंड यील्ड 7 पर्सेंट से ज्यादा है। कंपनी ने अच्छे मार्जिन के साथ बैंक FD रिटर्न को मात दी है।

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड या PFC

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयर अभी अपने 52 हफ्ते के हाई 142.30 रुपये से करीब 22 पर्सेंट नीचे हैं। सरकारी कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में हर शेयर पर 12.25 रुपये टोटल डिविडेंड दिया है। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को चार मौकों पर डिविडेंड (Dividend दिया है। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने अगस्त 2021, नवंबर 2021 और फरवरी 2022 में क्रमशः 2.50 रुपये, 2.50 रुपये और 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने FY22 के लिए 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया। PFC के शेयर अभी 110 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। FY22 के लिए करेंट एनुअल डिविडेंड यील्ड 11 पर्सेंट से ज्यादा है।

क्या होता है डिविडेंड

बता दें कि कंपनियां शेयर धारकों से पैसा लेकर अपने बिजनेस में लगाती हैं, बदले में वो शेयर धारकों को स्टॉक ऑफर करती है। जब कोई कंपनी प्रॅाफिट में होती है तो इंन्वेस्टर्स के बीच अपना भरोसा मजबूत करने के लिए उनके इंवेस्ट के आधार पर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में वापस करती हैं। ये डिविवेंड निवेशकों के पास मौजूद स्टॉक की संख्या के आधार पर तय होता है। डिविडेंड बांटना कंपनियों की अपनी पॅालिसी का हिस्सा होता है, इसलिए कुछ कंपनियों का डिविडेंड रिकॉर्ड दूसरी कंपनियों के रिकॉर्ड से कहीं बेहतर होता है। ये कंपनियां कई बार बाजार में किसी वक्त ऑफर किये जा रहे एफडी के रिटर्न से भी बेहतर होता है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें