Retirement के बाद भी मिल सकता है Home Loan, बस आवेदन करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
Home Loan | जब कोई व्यक्ति अपनी जॉब से रिटायर हो जाता है तो उसी के साथ उनको मिलने वाली बहुत सी सुविधाएं भी बंद हो जाती है। जैसेकि सैलरी, पीएफ, मेडिकल सुविधा इत्यादि लेकिन हम रिटायर सिर्फ अपनी नौकरी से होते है और रिटायर होने के बाद भी हमें अपनी जिंदगी में बहुत से काम करने होते है। आज हम आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी ले कर आए है क्या आप जानते है कि रिटायर होने के बाद भी आप होम लोन (Home Loan) ले सकते है। जी हां आज हम आपको बताने जा रहे है कि किस तरह आप रिटायर होने के बाद भी होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
आमतौर पर नहीं मिलता रिटायरमेंट के बाद Home Loan
SBI ने लांच की नई स्कीम, अब 10 लाख से 100 करोड़ तक का लोन मिलना हुआ इतना आसान
दरअसल वैसे तो आमतौर पर रिटायर होने के बाद लोन नहीं मिलता है क्योंकि बैंक को किसी भी रिटायर हो चुके व्यक्ति को लोन देने में यही डर सताता है कि कही उनके पैसे डूब ना जाए क्योंकि पेंशन के अलावा व्यक्ति का कोई और आय का स्त्रोत नहीं होता है। लेकिन अगर होम लोन के लिए आवेदन करते समय थोड़ी सावधानी बरती जाए और सभी जानकारी प्राप्त की जाए तो होम लोन मिलने में आसानी रहती है। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को आम लोगों की तुलना में होम लोन के आवेदन हेतु ज्यादा नियमों एवं शर्तों को मानना पड़ता है।
कैसे कर सकते है होम लोन के लिए आवेदन
वरिष्ठ नागरिकों को होम लोन (Home Loan) के लिए आवेदन करने से पहले अपनी उम्र, आय के स्त्रोत और इसके अलावा बैंक के द्वारा मांगी गई अन्य पात्रताओं को भी ध्यान से समझना होगा। रिटायर हो चुके लोगों को होम लोन देने के लिए हर बैंक के अलग नियम एवं शर्तें होती है, बैंकिंग सेक्टर से जुड़े एक्सपर्टस के मुताबिक होम लोन के लिए ऐसे व्यक्ति को आवेदन करना चाहिए जिसकी लोन की अवधि के दौरान पेंशन नियमित रूप से आने की संभावना हो।
अगर कोई रिटायर्ड व्यक्ति होम लोन (Home Loan) के लिए आवेदन कर रहा है तो उसकी अधिकतम आयु 70 वर्ष तक ही होनी चाहिए, अगर आवेदक की उम्र 70 वर्ष की होगी तो उसे अधिकतम 5 वर्षों के लिए ही होम लोन मिल सकता है। आप होम लोन के लिए सरकारी बैंक में भी आवेदन कर सकते है और अगर आपको पेंशन मिल रही है तो सरकारी बैंकों के द्वारा आपको लोन मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि सरकारी बैंक पेंशनर लोन की सुविधा प्रदान करते है।
इन बातों का रखें ध्यान तो लोन मिलने में होगी आसानी
CIBIL Score कम है, फिर कैसे मिलेगा Personal Loan ? यहाँ जानें
रिटायर होने के बाद आप जब Home Loan के लिए अप्लाई करते है तो अगर आप अपने साथ को-एप्लिकेंट जोड़ लेते है तो आपको होम लोन आसानी से मिलने के अवसर बढ़ जाते है। दरअसल को-एप्लिकेंट जोड़ने से लोन प्रदान करने वाले वित्तिय संस्थानों का जोखिम भी कम हो जाता है, को-ऐप्लिकेन्ट बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप जिसे अपना को-ऐप्लिकेन्ट बना रहे है तो उस व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो और उनकी इनकम नियमित रूप से आती हो।
को-ऐप्लिकेन्ट को होम लोन के लिए आवेदन करते समय जोड़ने से मिलने वाले होम लोन की राशि भी बढ़ जाती है, इसके अलावा मिलने वाले लोन की अवधि भी लंबी समय के लिए मिल जाती है। जो भी व्यक्ति होम लोन के लिए आवेदन कर रहा है उनका भी क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, ज्यादातर बैंकों और वित्तिय संस्थानों की दृष्टि में 750 से ज्यादा का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है।
हो सके तो कम अमाउंट के लिए करें अप्लाई
जब भी रिटायर्ड व्यक्ति होम लोन (Home Loan) के लिए अप्लाई करता है तो उन्हें लोन-टू-वैल्यू अनुपात को ज्यादा रखना चाहिए, सीधे शब्दों में समझा जाये तो घर लेते समय अपना हिस्सा ज्यादा रखना चाहिए और जितना कम हो सके उतना ही लोन अप्लाई करना चाहिए। जब आप अपनी तरफ से ज्यादा हिस्सा देते है तो उसकी वजह से आपकी EMI कम हो जाती है और बैंक को भी लोन देने में परेशानी नहीं होती है।