
Do You Know : Pendrive को Bootable कैसे बनाएं
Youthtrend Viral Desk : जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा हैं वैसे-वैसे हमारी टेक्नोलॉजी में भी नई-नई तकनीक आ रहीं हैं जैसे पहले गाने सुनने के लिए हम ऑडियो कैसेट खरीदते थे फिर उसके बाद सीडी प्लेयर का जमाना आ गया, उसके बाद तकनीक में और बदलाव आया तो मनोरंजन की सारी दुनिया एक छोटे से मेमोरी कार्ड में समाने लगी। ठीक वैसे ही पहले हमें कंप्यूटर में विंडोज (Windows) डालने के लिए CD या DVD का इस्तेमाल करना पड़ता था लेकिन अब समय बदल चुका हैं और महज Pen Drive से ही कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज डाल सकते हैं।
अब आप सोचेंगे कि ये कैसे संभव हैं, दरअसल ये सब कुछ संभव हैं Pen Drive को bootable बना कर, अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि Pen Drive को bootable करना तो बहुत मुश्किल होता होगा जबकि ऐसा नहीं हैं अगर आप Pen Drive को bootable करना सीख जाएंगे तो ये आपको बिल्कुल आसान लगेगा। बहुत से लोग पेन ड्राइव को बूटेबल करवाने के लिए किसी कंप्यूटर विशेषज्ञ के पास जाते हैं जो बिना किसी खास मशक्कत के उनसे 300 से 400 रुपये तक ले लेता हैं लेकिन आज हम आपकों बताएंगे कि Pendrive को Bootable कैसे बनाएं।
Pendrive को Bootable कैसे बनाएं । सबसे पहले जानिए कि क्या होती हैं बूटिंग
जब कभी भी हम अपना डेस्कटॉप या लैपटॉप चालू करते हैं तो कंप्यूटर कुछ कार्य अपने आप करने लगते हैं और इसी कार्य को कंप्यूटर की भाषा में बूटिंग (Booting) कहा जाता हैं। बूटिंग करने के दौरान कंप्यूटर सभी सॉफ्टवेर और हार्डवेयर को चेक करता हैं कि किसी भी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं हैं, इसके अलावा अगर कोई फाइल सही से इंस्टाल नहीं होती हैं तो बूटिंग के दौरान कंप्यूटर उसे अपने आप लोड कर देता हैं।
बूटिंग के समय कंप्यूटर की सभी फाइल ROM में होती हैं, कंप्यूटर के सही रूप से काम करने के लिए कंप्यूटर बूटिंग के समय सभी फाइल्स को भी एक बार स्कैन करता हैं।
Pendrive को Bootable कैसे बनाएं । कितने प्रकार की होती हैं बूटिंग
जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप की बूटिंग की बात करते हैं तो ये दो प्रकार को होती हैं जिन्हें वार्म बूटिंग और कोल्ड बूटिंग कहा जाता हैं, अगर हम वार्म बूटिंग (Warm Booting) की बात करें तो इसका आसान मतलब कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने से होता हैं। जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप को सिर्फ रीस्टार्ट (Restart) करते हैं तो वार्म बूटिंग शुरू हो जाती हैं इसका इस्तेमाल यूज़र्स द्वारा ज्यादा किया जाता हैं।
ये भी पढ़े :-अब घर बैठे ही अपने स्मार्टफ़ोन से पासपोर्ट के लिए कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
ये भी पढ़े :-लैपटॉप और कंप्यूटर की ये Keys लगते हैं बेकार, पर बेहद काम के होते हैं ये
जब कंप्यूटर या लैपटॉप को हम बंद होने के बाद दुबारा से चालू करते हैं मतलब जब हम उसे पावर बटन की सहायता से चालू करते हैं तो उस दौरान होने वाली बूटिंग को कोल्ड बूटिंग (Cold Booting) कहते हैं। बूटिंग के इन दोनों प्रकार के द्वारा कंप्यूटर की RAM को क्लियर किया जाता हैं, वार्म बूटिंग के दौरान इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हुआ जा सकता कि सिस्टम में से cache क्लियर हुआ या नहीं, आसान शब्दों में अगर समझा जाए तो दोनों प्रकार की बूटिंग एक जैसी होती हैं बस उनमें सिर्फ इतना सा फर्क हैं कि कोल्ड बूटिंग के समय सिस्टम रिसेट हो जाता हैं जबकि वार्म बूटिंग में नहीं।
Pendrive को Bootable कैसे बनाएं, जानिएं तरीका
पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना बहुत ही आसान हैं, भले ही आपकों सुनने में ये मुश्किल लग रहा हो लेकिन जैसे ही आप इसके प्रोसेस को जानेंगे तो आप भी समझ जाएंगे कि Pendrive को Bootable बनाना कितना आसान हैं। सबसे पहले आपकों अपने सिस्टम में RUFUS. EXE फाइल डाउनलोड करनी होगी, उसके बाद अपनी पेन ड्राइव को सिस्टम में लगाइए और सिस्टम से RUFUS वाली फाइल को पेन ड्राइव में सेव कर दीजिए, अब DVD वाले आइकॉन पर क्लिक कीजिए और windows.iso वाली फाइल को सेलेक्ट कीजिए।
अब आपकों स्टार्ट पर क्लिक करना होगा, स्टार्ट पर क्लिक करते ही प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा और उस प्रोसेस को पूरा होने दे, इसमें कुछ समय लग सकता हैं क्योंकि इस प्रोसेस में सभी Iso फाइल्स को सिस्टम पेन ड्राइव में सेव कर रहा होता हैं, इस प्रोसेस के पूरा होते ही आपकी पेन ड्राइव बिल्कुल तैयार हो जाएगी।