ADNL : Adani को मिला टेलिकॉम सेक्टर का लाइसेंस! Jio और Airtel को मिलने वाली है कड़ी टक्कर
Adani 5G Services : भारत में 5G की शुरुवात हो चुकी है और फिलहाल देश में सिर्फ दो ही दिग्गज हैं जो इस क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं, जी हाँ हम बात कर रहे हैं Jio और Airtel की जिसने अपने नेटवर्क में करोड़ों यूजर्स को जोड़ रखा है और 5G सर्विस के आने के बाद से अपने 5G नेटवर्क से भी जोड़ने में तेजी से लगे हुए हैं. मगर इसी बीच एक खबर जो आ रही है वो इन दोनों ही दिग्गजों के लिए अच्छी नहीं लग रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार अडानी डेटा नेटवर्क्स को यूएल (एएस) प्रदान कर दिया गया है।” ऐसा बताया जा रहा है कि इस लाइसेंस के माध्यम से अडानी समूह देश में कई तरह की टेलिकॉम सर्विस प्रदान कर सकती है. हालाँकि स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान कंपनी ने उल्लेख किया था कि वह खुदरा दूरसंचार सेवाओं की पेशकश करने का इरादा नहीं रखता है और उसने अपना निजी 5G नेटवर्क स्थापित करने के लिए 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है।
Adani समूह को मिल गया लाइसेंस
सीधे तौर पर इसे समझा जाए तो, इस लाइसेंस के जरिये कंपनी (Adani group) अपने ही नेटवर्क पर लंबी दूरी की कॉल करने और इंटरनेट सेवाएं देने के लिए पात्र है। हालाँकि इस लाइसेंस के मिलने के बाद कंपनी चाहे तो भविष्य अपनी खुद की 5जG सेवाओं को भी विस्तार दे सकती है। जो निश्चित रूप से पहले से ही मजबूत स्थिति में बनी हुई कम्पनियां Jio, Airtel और वोडाफोन-आइडिया के कड़ी चुनौती होगी।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Group) की एक इकाई, अदानी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (ADNL) ने हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 20 वर्षों के लिए ₹212 करोड़ मूल्य देकर 26GHz मिलीमीटर वेव बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का उपयोग करने का अधिकार हासिल कर लिया था।
अडानी समूह ने कहा था कि वह अपने डेटा केंद्रों के साथ-साथ सुपर ऐप के लिए एयरवेव का उपयोग करने की योजना बना रहा है, जो बिजली वितरण से लेकर हवाई अड्डों तक और बंदरगाहों तक गैस की खुदरा बिक्री का समर्थन करने के लिए बना रहा है।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें