Gemstone : रत्न जो बदल सकते है आपकी किस्मत, इन्हें पहनने के है कई फायदे
Gemstone : आप अक्सर लोगों को देखते होंगे कि वे तरह-तरह के रत्न (Gemstone) पहने होते है। आमतौर पर रत्न धारण करने के पीछे व्यक्ति की असफलता को हटाना या फिर किसी तरह का कोई दोष आदि हो तो उसके निवारण के लिए पहना जाता है. इन रत्नों का ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में भी उल्लेख किया गया है। कई रत्न ऐसे होते है, जिन्हें पहनने से इंसान की सोई हुई किस्मत भी जाग जाएं, तो कई रत्न पहनने का उल्टा प्रभाव भी होता है। ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति को ग्रहों और कुंडली के अनुसार ही रत्न धारण करने चाहिए, लेकिन किसी भी Gemstone को धारण करने से पहले किसी जानकार व्यक्ति से इसकी सलाह करना बहुत आवश्यक है। रत्नों को धारण करने से कमजोर ग्रह से होने वाले प्रभाव से बचा जा सकता है। आए जानते है कौन सा रत्न धारण करने से क्या लाभ मिलेगा…
Gemstone: जाने कौन सा रत्न पहनने से क्या होगा फायदा
नीलम रत्न (Sapphire Gemstone)
रत्न शास्त्र के अनुसार नीलम रत्न शनि का रत्न माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इस रत्न को जो व्यक्ति धारण करता है उसकी किस्मत बदल जाती है, लेकिन नीलम को धारण करने से पहले किसी जानकार ज्योतिषी से सलाह कर लेना चाहिए। इस रत्न को धारण करने के तुरंत बाद ही यह अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। इस रत्न के साथ कभी भी माणिक, मूंगा और पुखराज धारण नहीं करना चाहिए।
टाइगर स्टोन (Tiger Stone)
टाइगर Stone धारण करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इसको धारण करने के बाद कारोबार करने वालों को काफी फायदा मिलता है. घाटे में चल रहे व्यापार में वृद्धि होने लगती है। यह रत्न आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाता है। इससे मानसिक तनाव कम होता है और इंसान को किस्मत का साथ मिलने लगता है।
पुखराज (Topaz)
पुखराज को देवगुरु बृहस्पति का रत्न (Gemstone) माना गया है। इसको पहनने से इंसान के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। इसके साथ ही बुद्धि भी तेज होती है। कोई शख्स अगर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तो इस रत्न के पहनने से काफी लाभ मिलता है और आर्थिक परेशानी दूर होती है।
जेड स्टोन (Jade Stone)
जेड स्टोन को हरिताश्म नाम से भी जाना जाता है। इसको धारण करने के बाद इंसान की जिंदगी में बरकत आती है। नौकरी व व्यापार में उन्नति के नए रास्ते खुलते हैं। आय के नए स्रोत मिलते हैं। जेड स्टोन धारण करने से किडनी की प्रॉब्लम, हार्ट से जुड़ी परेशानियों में निजात मिलती है और इम्यून सिस्टम भी अच्छा रहता है। जेड स्टोन को विद्यार्थी वर्ग के लोगों को पहनने की खास सलाह दी जाती है क्योंकि जेड स्टोन से धन लाभ तो होता ही है, वहीं इससे एकाग्रता भी बढ़ती है. रत्न शास्त्र के अनुसार नौकरी या व्यवसाय में तरक्की पाने के लिए हरे रंग का जेड स्टोन पहना जा सकता है। इस रत्न को पहनने से पदोन्नति, समाज में सम्मान और धन प्राप्त होता है.
पन्ना रत्न (Emerald Gemstone)
रत्न शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार पन्ना रत्न बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. व्यवसाय और नौकरी में तरक्की के लिए पन्ना धारण किया जा सकता है. पन्ना रत्न धारण करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और बुद्धिमत्ता में भी बढ़ोत्तरी होती है. इस रत्न को खास तौर पर व्यवसायी लोगों के लिए माना जाता है. पन्ना रत्न के साथ कभी भी मोती, मूंगा और पुखराज धारण नहीं करना चाहिए।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें