LifestyleViral

England vs India: Ishan Kishan की ताबड़तोड़ बैटिंग के फैन हुए वीरू, धोनी से जुड़ा है खास कनेक्‍शन

India vs England: Virat Kohali की अगुवाई वाली भारतीय टीम कल ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर T-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। वहीं कल England vs India के मैच में भारतीय टीम के लिए डेब्‍यू कर रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी जबरदस्त बल्‍लेबाजी से ना सिर्फ मैदान में मौजूद दर्शकों बल्कि टीवी स्क्रीन पर मैच का लुफ्त उठा रहे लोगों का भी दिल जीत लिया। बता दें कि मात्र 32 गेंदों में इशान ने 56 रन बनाकर ना केवल भारत की जीत की बुनियाद रखी, बल्कि T20 सीरीज में भारत की वापसी का रास्‍ता भी बना दिया।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे India vs England के दूसरे T20 मैच में ईशान किशन और कप्‍तान कोहली (73) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने इंग्‍लैंड को 7 विकेट से हरा कर शानदार वापसी की है। अपने डेब्यू मैच से ही रंग जमाने के बाद ईशान किशन की तुलना भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे नाम से होने लगी है, जिनसे उनका खास कनेक्‍शन है। वो नाम कोई और नहीं, बल्कि महान विकेटकीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का हैं। क्या है उनके बिच का ये कनेक्शन, आइये जानते हैं।

ईशान किशन और धोनी, दोनों ही झारखंड के खिलाड़ी

ishan kishan

धोनी भी झारखंड के लिए क्रिकेट खेलते थे, ईशान किशन भी झारखंड के प्‍लेयर हैं। वैसे तो किशन मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। मगर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के बीच विवाद के चलते, ईशान किशन ने पड़ोसी राज्‍य झारखंड से खेलना शुरू किया। धोनी की तरह ईशान किशन भी विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं और क्रीज पर खुलकर खेलना पसंद करते हैं। ईशान किशन धोनी के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्‍ट को अपना आदर्श मानते हैं।

सहवाग ने की ईशान किशन और धोनी की तुलना

कैच छूटने के बाद जड़ दिए दो छक्‍के, बनाई फिफ्टी

ईशान किशन को शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्‍होंने 56 रनों की पारी में 5 चौके और चार छक्‍के लगाए। 22 साल के ईशान किशन जब 40 के स्‍कोर पर थे जो बेन स्‍टोक्‍स ने उनका कैच छोड़ दिया था। इसके बाद उन्‍होंने आदिल रशीद के ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो छक्‍के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की।

डेब्‍यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने ईशान किशन

ईशान किशन के अलावा दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी डेब्‍यू किया था। हालांकि ईशान किशन और विराट कोहली की बेहतरीन बल्‍लेबाजी के चलते उनकी बैटिंग का नंबर ही नहीं आया। ईशान को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.