Lifestyle

देश जहाँ आप करोड़पति हैं | Countries With Highest Indian Currency Value

दोस्तों घूमना फिरना किसे पसंद नहीं होता और जब बात हो विदेश घूमने की तो कोई भी इसके लिए मना नहीं कर सकता लेकिन ज्यादातर लोगों को घूमने जाने में एक ही चीज की समस्या आती हैं और वो हैं पैसों की, दरअसल ये माना जाता हैं कि किसी भी विदेशी देश में घूमने के लिए आपके पास अच्छी खासी धनराशि होनी चाहिए। लेकिन अगर आप भी ऐसा सोच रहें हैं तो रुकिए क्योंकि आज हम आपकों कुछ ऐसी विदेशी देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूमने फिरने के लिए आपको ज्यादा धनराशि खर्च भी नहीं करनी पड़ेगी, कहने का मतलब है वो देश जहाँ भारतीय रुपये की कीमत (Indian Currency Value) काफी ज्यादा है. तो चलिए शुरू करते हैं।

यात्रा शुरू कीजिए पड़ोसी देश नेपाल से

दर्शनीय स्थल
Nepal

अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो आप नेपाल घूमने जा सकते हैं, नेपाल भारत का पड़ोसी देश तो हैं साथ ही यहां पर 1 भारतीय रुपये (Indian Currency Value) के मुकाबले 1.60 नेपाली रुपये मिलते हैं, नेपाल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मंदिरों के लिए जाना जाता हैं और आप भारत से बेहद ही आसानी से नेपाल पहुँच सकते हैं।

केरल घूमने से सस्ता हैं श्रीलंका घूमना

2017 6image 18 42 094408819srilanka ll
Srilanka

भारत में मौजूद केरल अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं तो वही पड़ोसी देश श्रीलंका भी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीलंका घूमने जाना आपको केरल घूमने जाने से सस्ता पड़ सकता हैं। जी, हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने दरअसल श्रीलंका में 1 भारतीय रुपये के मुकाबले 2.68 श्रीलंकन रुपये मिलते हैं तो यहां पर कम भारतीय मुद्रा में भी बहुत ज्यादा मजा कर सकते हैं।

जापान में भी कर सकते हैं कम पैसों में मजा

featured 79
Japan

अगर आप भी जापान जाना चाहते हैं और जापान के खूबसूरत नजारों का मजा लेने चाहते हैं तो आप बहुत ही कम पैसों में अपना ये शौक पूरा कर सकते हैं भारतीय 1 रुपये के मुक़ाबले जापान में 1.16 जैपनीज़ येन मिलते हैं।

लीजिए घूमने के मजे इंडोनेशिया में

Indonesia 1
Indonesia

अगर आपको बीच, समुद्र पसंद हो तो आप इंडोनेशिया जरूर जाना चाहेंगे और खासकर बाली, इंडोनेशिया जाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं होगी। भारत के 1 रुपये के मुक़ाबले इंडोनेशिया के 191 रुपये होते हैं।

प्रकृति प्रेमियों के लिए वरदान हैं कोस्टा रिका

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको कोस्टा रिका अवश्य घूमने जाना चाहिए, यहां आप बड़ी ही आसानी से बहुत कम पैसों में अच्छे से घूम सकते हैं। अगर आप कोस्टा रिका जाएं तो यहां के रेन फारेस्ट अवश्य घूमने जाएं, भारत के 1 रुपये के मुकाबले यहां 8 कोस्टा रिका कोलन हैं।

दक्षिण अमेरिका के देश भी जा सकते हैं घूमने

SAVE 20210311 112520
Prague

ऐसा नहीं हैं कि आप कम पैसे में केवल एशिया ही घूम सकते है बल्कि आप दक्षिण अमेरिका के देश प्राग (Prague) भी बड़ी आसानी से घूम सकते हैं। ये दुनिया का एकमात्र ऐसा देश हैं जिसकी सीमाएं किसी भी समुद्र से नही जुड़ती, यहां के जंगल, जंगली जीव लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। भारत के 1 रुपये की कीमत prague में 89 prague koruna हैं।

घूम कर आइए बर्फ से घिरे आइसलैंड में

SAVE 20210311 112513
Iceland

अगर आप रोमांच से भरी जगह घूमना चाहते हैं तो आइसलैंड से बेहतर जगह कोई हो नहीं सकती, आइसलैंड चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ हैं और ये एक ऐसा द्वीप हैं जहां हमेशा बर्फ रहती हैं। भारतीय 1 रुपये की कीमत यहां 1.73 icelandic krona हैं।