Lifestyle

Multani Mitti Hair Wash : मुल्तानी मिट्टी से धुलें बाल, मिलेंगे ये गजब के फायदे

Multani Mitti Hair Wash : मुलायम और दमकती त्वचा पाने के मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है, इसमें क्लींजिंग व कूलिंग गुण और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक और त्वचा संबंधी कई लाभ प्रदान करती है। लेकिन क्या आपको पता है कि मुल्तानी मिट्टी आपके बालों के लिए भी उतना ही लाभदायी है। दरअसल, इसमें अब्जॉर्बेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, जिसके कारण यह आपकी स्कैल्प से एक्सट्रा ऑयल को अब्जॉर्ब करने में हेल्प करता है। इसमें कई तरह के खनिज पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को लाभ पहुंचाते हैं। अगर आप शैम्पू की जगह मुल्तानी मिट्टी से बाल धोएंगी (Multani Mitti Hair Wash) तो आपको इसके जबरदस्त फायदे देखने को मिलेंगे, जिसके बाद आप बालों को वॅाश करने के लिए शैम्पू लगाना भूल जाएंगी। तो चलिए आपको बताते है कि मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए किस तरह फायदेमंद है।

बालों को धोने (Multani Mitti Hair Wash) के लिए ज्यादातर लोग मंहगे और कैमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स या शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप चाहें तो सिर्फ मुल्तानी मिट्टी से भी बालों को धोकर इसे अच्छा बना सकती हैं। आइए आपको बताते है मुल्तानी मिट्टी से बाल धोने (Multani Mitti Hair Wash) के फायदे।

Multani Mitti Hair Wash : मुल्तानी मिट्टी से बाल धुलने के फायदे

Multani Mitti Hair Wash benefits

बालों को करता है कंडीशन

मुल्तानी मिट्टी से बाल धोने (Multani Mitti Hair Wash) का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके बालों की गंदगी को दूर करने के साथ-साथ उसे कंडीशन भी करता है। खासतौर से, अगर आपके बाल कर्ली हैं तो मुल्तानी मिट्टी के कंडीशनिंग गुण आपके बालों को मैनेजेबल बनाने में मदद करेगा।

डैमेज्ड हेयर को करे रिपेयर

मुल्तानी मिट्टी आपके बालों को शाफ्ट बनाने के साथ इसे न्यूट्रिशन देने और मजबूत करने में मदद करता है। जिससे आपके बाल चिकने और मुलायम बनते हैं। साथ ही, केमिकल ट्रीटमेंट से डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करने में मदद मिलती है।

Multani Mitti Hair Wash

हेयर फॉलिकल्स होते हैं मजबूत

मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti Hair Wash) में कई तरह के मिनरल और पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिसके कारण यह डैंड्रफ को खत्म कर आपकी स्कैल्प को स्वस्थ बनाती है बल्कि यह बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने के लिए आपके हेयर फॉलिकल्स को भी मजबूत बनाती है। अगर बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाए तो इससे बाल मजबूत होते हैं और कम टूटते हैं।

स्कैल्प को डैमेज से बचाता है

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से सिर्फ डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करने में मदद ही नहीं मिलती है, बल्कि यह स्कैल्प को डैमेज होने से भी बचाता है। मुल्तानी मिट्टी को हेयर क्लींजर के रूप में इस्तेमाल करने से स्कैल्प को क्लीन करने में मदद मिलती है और यह स्कैल्प पर मौजूद कीटाणुओं व बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है।

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएं

Multani Mitti Hair Wash

मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, इससे बालों के रो में रक्त प्रवाह में वृद्धि होती है इससे बालों को Nutrition मिलता है और बाल मजबूत बनते हैं।

बालों को करें सीधा

अगर आपके बाल कर्ल हैं तो आप मुल्तानी मिट्टी से बाल धो (Multani Mitti Hair Wash) सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी बालों को सीधा करने में मदद कर सकती है, लेकिन अधिक घुंघराले हैं तो पूरी तरह से सीदा करने में समय लग सकता है।

ऑयल कम करें

कुछ लोगों के बाल और स्कैल्प ऑयली होते हैं ऐसे में अगर आप मुल्तानी मिट्टी से बाल धोती (Multani Mitti Hair Wash) है तो ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प में एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद करता है। अगर आप मुल्तानी मिट्टी से बाल धोते हैं तो इससे बालों को चिपचिपापन कम करने में मदद मिल सकती है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें