Woman Special: चेहरे के गड्ढे और छिद्र को भरने का ये है सही तरीका
हर किसी को कभी ना कभी पिंपल्स या चिकेन पाक्स जरूर हो जाता हैं और इन दोनों के ठीक होने के बाद उस जगह गढ्ढा हो जाता है| दरअसल ये गढ्ढे देखने में बहुत खराब लगते ही हैं साथ में आपकी खूबसूरती भी कम हो जाती हैं| दरअसल इन गढ्ढो पर शुरुआत में ही ध्यान ना दिया जाए तो ये परमानेंट हो जाते हैं| दरअसल दाग-धब्बे स्किन के ऊपरी हिस्से में होते हैं और वो समय के साथ खत्म हो जाते हैं लेकिन ये गढ्ढे स्किन के अंदर तक पहुँच जाते हैं| जिसके कारण ये भर नहीं पाते हैं| ऐसे में आज हम आपको पिंपल्स के गढ्ढे भरने के तरीके के बारे में आपको बताने जा रहे हैं|
बड़े काम की चीज है ये डरमा रोलर
पिंपल्स के गढ्ढे भरने के लिए आपको डरमा रोलर की जरूरत पड़ेगी, दरअसल इसके इस्तेमाल से बहुत लोग डरते हैं कि कहीं यह उनके फेश को नुकसान ना पहुंचा दे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं| डरमा रोलर में 540 छिद्र होते हैं जो आपके गढ्ढे को भरने में सहायता करते हैं| आप 0.5 एमएम के डरमा रोलर का इस्तेमाल करे|
यह भी पढ़ें : ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जड़ से निकालने का ये है असली सही तरीका
डरमा रोलर जा इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार रात में ही करे और इस्तेमाल के बाद इस रोलर को रबिंग एल्कोहल में जरूर डुबो ले ताकि आपके स्किन की बैक्टीरिया रबिंग एल्कोहल में ही मर जाए| डरमा रोलर का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने फेश को केमिकल फ्री फेशवाश से धुलना चाहिए|केमिकल फ्री फेशवाश से धुलने के बाद फेश को अच्छे से पोंछ ले|
अब डरमा रोलर को हर तरफ से पाँच बार चलाये| लेकिन एक बात के ध्यान दे की डरमा रोलर के इस्तेमाल के बाद 24 घंटो तक कुछ भी इस्तेमाल ना करे| डरमा रोलर के बाद आप अपने फेश पर विटामिन सीरम लगा ले या फिर आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर ले| डरमा रोलर का इस्तेमाल तभी करे जब आपके पिंपल्स पूरी तरह से ठीक हो गए हो और सिर्फ गढ्ढे ही हो|