Lifestyle

Home Remedies : बारिश के मौसम में घर के आसपास भी नहीं फटकेंगे कीड़े-मकोड़े और मच्छर, आजमाएं ये घरेलू उपाय

Home Remedies : बरसात का मौसम आते ही सड़कों-गलियों में जगह-जगह नालियों व गढ्ढों में गंदा पानी (Water) जमा हो जाता है, जिससे तरह-तरह के कीड़े-मकौड़े (Insects) और मच्छर (Mosquitoes) पैदा होने लगते है। साथ ही डेंगू (Dengu) और मलेरिया (Malaria) जैसी घातक बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इसलिए मॉनसून में मच्छरों (Mosquitoes) से बचाव करना बहुत जरूरी होता है, वहीं लोग इससे छुटकारा पाने के लिए लोग घरों में (Home) इन्सेक्ट रिपेलेंट और स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स हमारे स्वास्थ्य (Health) के लिए हानिकारक होते हैं। इसके कारण तमाम लोगों को एलर्जी होने का रिस्क रहता है। ऐसे में अगर आप मच्छरों व कीड़े-मकौड़ों के प्रकोप से बचना चाहते है तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) लेकर आए है जिनकी मदद से ये कीड़े-मकोड़े (Insects) आसानी से भागेंगे और घर (Home) के आसपास भी नहीं फटकेंगे। तो चलिए जानते इन घरेलू उपाय (Home Remedies) के बारें में…

Home Remedies: मच्छर भगाने में मददगार ये घरेलू चीजें

Home

तुलसी के पत्ते (Basil Leaves)

बरसात के मौसम (Monsoon Weather) में कीड़े मकोड़ों (Insects) से राहत पाने के लिए आप तुलसी के पत्ते (Basil Leaves) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप तुलसी के पत्ते ( (Basil Leaves) का रस निकल लें। अब इस रस से भीगी हुई रूई को लाइट के आसपास रख कर छोड़ दें। तुलसी के रस की महक के कारण सारे कीड़े-मकोड़े भाग जाएंगे।

कपूर (Kapoor)

कपूर (Kapoor) का इस्तेमाल हम आमतौर पर पूजा में करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप कपूर का इस्तेमाल करके कीड़े-मकोड़ों (Insects) और मच्छरों से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए बस कपूर को कमरे (Room) में जला कर रख दें और 10 मिनट के लिए खिड़की-दरवाजे बंद कर दें। ऐसा करने से सारे कीड़े-मकोड़े घर (Home) से बहार भाग जाएंगे।

Home

लेमन ग्रास (Lemon Grass)

बरसात में कीड़े-मकोड़ो (Insects) से छुटकारा पाने के लिए आप लेमन ग्रास (Lemon Grass) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कप लेमन ग्रास (Lemon Grass) के साथ एक चम्मच सिरका को मिक्सर में डालकर उसको अच्छे से पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को घर (Home) के कोने पर रख दें। ऐसे करने से घर (Home) में कीड़े-मकोड़े (Insects) नहीं आते हैं।

Home

नीम का तेल (Neem Oil)

बारिश में कीड़े-मकोड़ों और मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के तेल (Neem Oil) का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप नीम के तेल को अपने शरीर पर लगा सकते हैं या फिर नारियल के तेल में नीम का तेल मिलाकर उसका दिया कमरे में जला सकते हैं

Home

सिरका (Vinegar)

बरसात में कीड़े मकोड़ो से राहत दिलाने में सिरका(Vinegar) फायदेमंद होता है। इसके लिए पोंछे के पानी में सिरका (Vinegar) मिलाएं और फिर इस पानी से पूरे फर्श (Floors) पर पोंछा (Wipe) लगाएं। सिरके की महक (Smell) के कारण कीड़े मकोड़े भाग जाते है। ये घरेलू उपाय (Home Remedies) काफी ज्यादा कारगर होता है

Home

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें