ViralLifestyle

कार-टीवी नहीं बल्कि दहेज में दूल्हे को दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप, नहीं दिया तो टूट जाता है रिश्ता, जानें कहाँ का है मामला

21 जहरीले सांप | शादी-विवाह का मौसम शुरू होते ही हर जगह बैंड-बाजे की आवाज, आतिशबाजियों का शोर, नाचते-गाते बाराती ये सब हमें दिखाई देते है। शादी में दामाद को उनके होने वाले ससुर के द्वारा बहुत से उपहार दिए जाते है जैसे कि कपड़े, फर्नीचर, अंगूठी-चेन और कई बार गाड़ी भी दी जाती है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि देश में एक ऐसी जगह भी है जहां दामाद को उपहार स्वरूप में बहुत ही अजीब दी जाती है।

आज हम आपको बताने जा रहे है कि देश के एक हिस्से में शादी के समय होने वाले दामाद को कुछ ऐसा उपहार दिया जाता है जो देखने में और सुनने में बहुत ही खतरनाक है। जिस उपहार की बात हम कर रहे है वो है 21 जहरीले सांप, भले ही सुनने में ये बात अजीब लगें लेकिन ये एक सच्चाई है। आइये जानते है कि देश में कौन सी जगह इस परंपरा को अभी तक निभाया जा रहा है।

21 जहरीले सांप: कहाँ का है ये अजीबोगरीब रिवाज

दहेज में दामाद को दिए जाते हैं 21 ज़हरीले सांप | Weird Rituals

जानें, सांपों के उस आइलैंड के बारे में जहां इंसानों का जाना है मना, जो गया आजतक नहीं लौटा

ये हैरतअंगेज कर देने वाला तोहफा मध्यप्रदेश के गौरिया समुदाय द्वारा दिया जाता है, दामाद को शादी के तोहफे के रूप में 21 जहरीले सांपो को देने का रिवाज सदियों से चला आ रहा है। कहा जा रहा है कि गौरिया समाज के द्वारा निभाई जा रही ये परंपरा सदियों से निभाई जा रही है और इस रिवाज को समुदाय के हर परिवार को निभानी पड़ती है। कहा जाता है कि जिस परिवार के द्वारा ये परंपरा नहीं निभाई जाती है तो उनकी बेटी की शादी जल्द ही टूट जाती है।

क्यों देते हैं 21 जहरीले सांप का तोहफा

लड़की के पिता को शादी के दहेज के रूप में दामाद को देने के किये 21 जहरीले सांप खुद पकड़ने होते है और ये इसलिए दिए जाते है ताकि उनका दामाद आपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। गौरिया समुदाय के लोग सांपो को अपने परिवार के किसी सदस्य की तरह ही रखते है, जब इनके पास मौजूद कोई सांप मर जाता है तो परिवार के लोगों के द्वारा उसकी मौत के पश्चाताप के रूप में मुंडन करवाना पड़ता है।

जिस प्रकार जब हमारें परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है तो भोज आयोजित किया जाता है उसी प्रकार गौरिया समुदाय के द्वारा सांप की मौत होने पर भोज का आयोजन करना पड़ता है। इस समुदाय द्वारा इन सभी नियमों को सख्ती से पालन किया जाता है ताकि कोई भी सांपो को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा सके।

ससुर शुरू कर देते है दामाद के लिए सांप पकड़ना

दहेज में दामाद को दिए जाते हैं 21 ज़हरीले सांप | Weird Rituals

मान्यताओं के अनुसार जैसे ही गौरिया समाज के किसी परिवार की बेटी का रिश्ता तय हो जाता है तो तभी से बेटी के पिता के द्वारा अपने दामाद को तोहफे में देने के लिए सांपों को पकड़ना शुरू कर दिया जाता है। यहां सबसे दिलचस्प बात ये भी है कि इस समुदाय के छोटे बच्चों को भी इन जहरीले सांपो से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है। गौरिया समुदाय का पारंपरिक कार्य सांप पकड़ना होता है जो ये कार्य काफी सदियों से निभा रहे है, सांपो को पकड़ना ही इस समुदाय की आय का एकमात्र साधन है।