आंखों के काले घेरे दूर करने का ये है सबसे जबरदस्त रामबाण उपाय, करें ये छोटा सा काम
इन दिनों बदलती जीवनशैली और खानपान की वजह से हम लोगों को छोटी मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, ऐसी ही एक समस्या हैं आंखों के नीचे काले घेरे आना। इस समस्या से आजकल ज्यादातर लोग परेशान हैं, आंखों के नीचे काले घेरे होने के बहुत से कारण हो सकते हैं, कहा जाता हैं कि अगर सही समय पर इन डार्क सर्कल्स का इलाज नहीं किया जाए तो समस्या बढ़ सकती हैं। वैसे तो आंखों के काले घेरे को साफ करने के लिए वैसे तो बाजार में बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं लेकिन ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स महंगे होने के बावजूद लंबे समय के लिए असरदार नहीं होते है। इसके अलावा आंखों के काले घेरों को दूर करने के लिए बहुत से घरेलू नुस्खे होते हैं, आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा डार्क सर्कल्स को मिटाने का असरदार इलाज बताने जा रहे हैं।
आंखों के काले घेरे पड़ने का कारण ?
आंखों के काले घेरे होने के पीछे काफी कारण हो सकते हैं, विशेषज्ञों के अनुसार उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा का रंग गहरा होने लगता हैं और इसी वजह से आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। कई बार पौष्टिक आहार सही से ना खाने के कारण भी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ने लगते हैं, आज के समय मे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की वजह से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पड़ने लगते हैं।
आंखों के नीचे काले घेरे होने की एक और मुख्य वजह नींद का पूरा नहीं होना हैं इसलिए अगर कोई पूरी नींद नहीं ले रहा हैं तो ऐसे में आंखों के नीचे काले घेरे होने की समस्या बेहद आम हैं। कई बार तेज धूप में बिना सनस्क्रीन का इस्तेमाल किये धूप में जाने के बाद आंखों के नीचे निशान बन जाते हैं।
क्या हैं डार्क सर्कल्स को मिटाने के लिए सफल उपाय
आंखों के काले घेरे हटाने के लिए बेहद ही घरेलू नुस्खा हैं जिसे आप बड़ी आसानी से घर पर बना सकते हैं जिसके लिए आपको बादाम का तेल और संतरे के तेल की आवश्यकता होती हैं। इसके लिए आपको एक बाउल की जरूरत है, अब संतरे और बादाम के तेल को अच्छी तरह से बाउल में मिला लीजिए।
अब उस तेल के मिश्रण को आंखों के नीचे हल्के-हल्के हाथों से मालिश कीजिये, आपको मसाज सिर्फ 10 मिनट तक ही करनी होगी, एक बात का अवश्य ध्यान रखना होगा कि ये तेल आपकी आंखों के अंदर ना जाए वरना आंखों में जलन की समस्या होने लग सकती हैं। इस मिश्रण को बेहतर परिणाम के लिए रात को सोने से पहले लगाना चाहिए ताकि आंखों को ज्यादा से ज्यादा आराम मिल सकें।
बादाम और संतरे के तेल के हैं बहुत फायदे
बादाम का तेल आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं, इसके इस्तेमाल से आंखों के काले घेरे खत्म होने के साथ आंखों की काफी समस्या में राहत मिलती हैं, बादाम के तेल में स्किन लाइटनिंग प्रभाव होते हैं जिनको काले घेरे पर लगाने से आंखों के काले घेरे में असरदार प्रभाव पड़ता हैं। अगर आंखों के आसपास की त्वचा ड्राई होती हैं तो बादाम का तेल लगा लेने से ये समस्या भी दूर होती हैं संतरे के तेल के इस्तेमाल से भी आंखों के डार्क सर्कल्स में काफी प्रभाव पड़ता हैं क्योंकि संतरे के तेल में विटामिन सी होता हैं, अगर आंखों के आसपास झुर्रियां हो तो संतरे के तेल इस्तेमाल करने से झुर्रियां खत्म हो जाती हैं।