Health

काला चना खाने के इतने फायदे की जानकार आप भी रह जाओगे हैरान, जानें कैसे और कितना खाने से मिलेगा लाभ

Health Desk : आजकल के समय में हम लोगों की दिनचर्या की रफ्तार बहुत तेज हो चुकी हैं और इसका सीधा असर हमारे खाने-पीने पर भी पड़ता हैं, तेज रफ्तार जिंदगी होने के कारण हमारें शरीर को पोष्टिक आहार नहीं मिल पाता और हम जंक फूड खाकर अपने शरीर को बिगाड़ने के साथ-साथ उसे बीमारियों का घर बना लेते है। आज के समय में हर कोई हेल्थी डाइट लेने की सलाह देता हैं ताकि हम अपने शरीर को बीमारियों से बचा सकें लेकिन अक्सर हमें ये नहीं पता होता कि किस चीज को हमें अपनी हेल्थी डाइट में शामिल करना चाहिए, ऐसे में आज हम आपको काला चना के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद है।

काला चना शरीर के लिए हैं बेहद फायदेमंद

काला चना खाने के फायदे

अपने शरीर को स्वस्थ और बीमारियों से मुक्त रखने के लिए हमें हेल्थी डाइट अपनानी चाहिए और हेल्थी डाइट में हमें ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए जिनमे प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और कार्ब्स जैसे पोषक तत्व होने चाहिए। ऐसा ही एक पोषक तत्व हैं ऐसा ही एक पोषक तत्व हैं काला चना जिसका हमारी सेहत पर बहुत असर पड़ता हैं इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स और फाइबर होते हैं जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में कारगर होते हैं।

किस लेवल पर Blood Sugar होता है खतरनाक? उम्र के अनुसार जानें Blood Sugar लेवल की रेंज और काबू करने के उपाय

दिल की बीमारी का खतरा होता हैं कम काला चना से

काले चने में मौजूद फोलेट और मैग्नीशियम की वजह से ये हमारी रक्त वाहिकाओं में मजबूती प्रदान करता हैं जिससे कि हमें दिल की बीमारियां होने का खतरा कम होता हैं, हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार काले चने खाने से शरीर मे मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता हैं जिससे दिल से संबंधित बीमारी होने का खतरा अपने आप ही कम हो जाता हैं क्योंकि शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल ही हार्ट डिजीज होने की वजह बनता हैं।

वजन घटाने में हैं सहायक काला चना

Kale Chane ke Fayde in Hindi Aushadhiya Chana 1

चने के अंदर सॉल्युबल और इनसॉल्युबल फाइबर मौजूद होते हैँ, इसके अलावा काला चना में डाइटरी फाइबर भी प्रचुर मात्रा में होते हैं चने को खाने से मेटाबॉलिज्म बढ़िया रहता हैं और वजन घटाने में भी ये काफी सहायक होते हैं। काले चनों को आयरन का एक अच्छा स्त्रोत कहा जाता हैं, काले चने के सेवन से शरीर की इम्युनिटी भी बढ़ती हैं, चनों में आयरन, विटामिन्स, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट के अलावा फॉस्फोरस, क्लोरोफिल और मैग्नेशियम होते हैं और ये सभी तत्व मिल कर आपके शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाते हैं।

High Blood Pressure को इसलिए कहते है ‘साइलेंट किलर’, इन बातों को लेकर हमेशा रहें सतर्क

काले चने के सेवन से नियंत्रण में रहता हैं ब्लड शुगर

अगर किसी का ब्लड शुगर नियंत्रण में नही रहता हैं तो उन लोगों के लिए काले चने का सेवन काफी ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता हैं, काले चने में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स काफी ज्यादा मात्रा में उपलब्ध होते हैं, चने शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा ग्लूकोज की मात्रा को भी खत्म करता हैं। अगर किसी को मधुमेह यानी डाइबिटीज़ की समस्या हैं तो खाली पेट चने का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता हैं, अगर कोई 2 मुठ्ठी चने खाले तो शरीर मे मौजूद शुगर की मात्रा को नियंत्रण में किया जा सकता है।