Amitabh Bachchan के जन्मदिन पर दर्शकों को खास तोहफा, मात्र इतने रुपए में देखें सकेंगे GOODBYE
Amitabh Bachchan’s GOODBYE : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के हो जाएंगे। वहीं बिग बी के बर्थडे के इस खास मौके पर उनके फैंस को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। जी हां, अब आप सोच रहें होंगे ऐसा क्या खास तोहफा है, तो बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में Amitabh Bachchan की रिलीज फिल्म GOODBYE को उनके 80वें जन्मदिन पर मात्र 80 रूपए में देख सकते है।
Amitabh Bachchan’s GOODBYE : देखें मात्र 80 रुपये में

दरअसल, GOODBYE के मेकर्स ने Amitabh Bachchan के 80वें बर्थडे पर 80 रुपये में उनकी फिल्म को देखने का मौका दिया है। इससे पहले GOODBYE फिल्म की टिकट की कीमत 150 रुपये की गई थी, बता दें कि बच्चन परिवार की कंपनी सरस्वती एंटरटेनमेंट ने भी फिल्म प्रोड्यूस किया है। ध्यान रहें कि फैंस को इस खास ऑफर का लाभ उठाने का मौका Amitabh Bachchan के जन्मदिन पर ही मिलेगा।
बालाजी टेलीफिल्म्स ने दी जानकारी
बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट कंपनी ने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। मेकर्स ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘बिग बी 11 अक्टूबर को 80 साल के हो रहे हैं, इस खास अवसर पर ग्रैंड सेलिब्रेशन कर रहे हैं। उनका 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कीजिए और अपने परिवार के साथ मात्र 80 रुपये का टिकट खरीदकर 11 अक्टूबर को फिल्म ‘गुडबाय’ देखिए।
बता दें कि फिल्म GOODBYE की 80 रुपये में एडवांस बुकिंग भी ओपन हो गई है, जिसे आप PVR Cinemas, Inox, Cinepolis, Miraj, Mukta थिएटर में भी देख सकते हैं।
फिल्म में हैं ये स्टार्स
फिल्म GOODBYE एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तीन बच्चों के पिता है, वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी बेटी का रोल निभा रही है। इसके अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, सुनील ग्रोवर, एली अवराम और साहिल मेहता व अन्य स्टार इस फिल्म में है। गुडबाय फिल्म को विकास बहस ने लिखा और डायरेक्ट किया है, फिल्म में अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 80वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक ‘बच्चन बैक टू द बिगिनिंग’ नामक एक विशेष फिल्म समारोह आयोजित किया गया है। इस फेस्टिवल के जरिए देश भर के 17 शहरों में जश्न मनाया जाएगा, जिसमें 22 सिनेमा हॉल में 172 शोकेस और 30 स्क्रीन शामिल हैं।
इन फिल्मों की होगी स्क्रिनिंग
शोकेस में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद से लेकर अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, रायपुर, कानपुर, कोल्हापुर, प्रयागराज और इंदौर जैसे शहरों को कवर किया जाएगा। फिल्मों में ‘डॉन’, ‘काला पत्थर’, ‘कालिया’, ‘कभी कभी’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नमक हलाल’, ‘अभिमान’, ‘दीवार’, ‘मिली’, ‘सत्ते पे सत्ता’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्में दिखाई जाएगी।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें