श्रीदेवी की मौत के साथ बन रहा सुशांत की मौत का कनेक्शन, जानें क्या है राज
Youthtrend Entertainment Desk : बॉलीवुड के एक शानदार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए हुए लगभग 2 महीने पूरे हो चुके हैं, जांच और पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी हैं लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया हैं कि सुशांत ने आत्महत्या की हैं या उनकी हत्या की गई हैं, मुंबई पुलिस से लेकर सुशांत सिंह आत्महत्या का केस अब सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया हैं अब सभी को यहीं उम्मीद हैं कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामलें का पूरी तरह खुलासा हो सकेगा, इसी बीच 2 साल पहले एक दुर्घटना के दौरान मरने वाली श्रीदेवी की मौत का कनेक्शन सुशांत सिंह की मौत के साथ जोड़ा जा रहा हैं, आइये जानते हैं कैसे?
2 साल पहले UAE के एक होटल में हुई थी श्रीदेवी की मौत
24 फरवरी 2018 को यूएई (UAE) के जुमेराह एमिरेट्स (Jumeriah Emirates) होटल के कमरें में हवा-हवाई गर्ल बाथटब में डूबी हुईं मृत पाई गई, यूएई के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा श्रीदेवी की मौत का कारण अत्यधिक नशे में होने के कारण बाथटब में डूबने और फिर सांस ना आने के कारण हुईं थी। जानकारी के अनुसार श्रीदेवी किसी पारिवारिक कार्यक्रम के सिलसिले में यूएई गईं थी, जब उनकी मौत की खबर भारत में आईं थी तो बहुत से लोगों को यकीन नहीं हुआ था कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई हैं।
ये भी पढ़े :-होटल रूम के बाहर जाहन्वी के फैन ने छोड़ा लेटर, लिखा था कुछ ऐसा की पढ़ते ही चौंक गई वो
Unseen Performance of Sridevi | Last Award Show| YouthTrend
श्रीदेवी की मौत की हो रही हैं सीबीआई जांच की मांग
जिस तरह से लोगों को ये यकीन हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की हैं बल्कि उनकी हत्या की गईं हैं उसी प्रकार अब सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा हैं कि श्रीदेवी की मौत की जांच भी सीबीआई द्वारा करवाई जानी चाहिए। कहा जा रहा हैं कि श्रीदेवी की मौत नहीं बल्कि हत्या की गई हैं और उनकी हत्या का कारण उनके नाम पर काफी बड़ी राशि की बीमा पॉलिसी थी, ये भी कहा जा रहा हैं कि श्रीदेवी की हत्या के बाद उनके पति बोनी कपूर टूट चुके थे और श्रीदेवी की मौत के मामलें को तुरंत रफा-दफा कर दिया गया था।
ये भी पढ़े :-Sridevi : 50 वर्ष की उम्र में कराया इतना बोल्ड फोटोशूट कि टॉप मॉडल्स के भी छुट गए पसीने
#Sridevi Last #KarwaChauth Celebration | #YouthTrend
सोशल मीडिया पर उठ रही हैं सीबीआई जांच को लेकर आवाजें
श्रीदेवी की मौत को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं उनका कहना हैं कि कोई कैसे 2 फीट गहरे बाथटब में डूब कर मर सकता हैं भले ही उसने कितनी भी शराब पी हो, एक ट्वीट के अनुसार एक वरिष्ठ वकील ने कोर्ट को बताया था कि श्रीदेवी के नाम से ओमान में 340 करोड़ की एक लाइफ पॉलिसी ली गई थी और इसका पैसा सिर्फ तब ही मिल सकता था जब उनकी मौत यूएई में ही होती। सोशल मीडिया पर किसी ने कहा कि अगर श्रीदेवी की हत्या के समय सीबीआई जांच हुई होती तो जिस तरह सुशांत के केस में रिया चक्रवर्ती खड़ी हैं तो श्रीदेवी के केस में बोनी कपूर खड़े होते।