रानी मुखर्जी के फोन को एक बार जूम करके देखेंगे तो चौंक जाएंगे आप, बच्चे देखेंगें तो…
रानी मुखर्जी हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। 2005 में वे बॉलीवुड के शीर्ष 10 शक्तिशाली लोगों में सिर्फ एक महिला थी। रानी ही एक ऐसी अभिनेत्री है जिसे फिल्मफेयर ने 3 साल लगातार (2004-2006) बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री घोषित किया। “नो वन किल्ड जेसिका” और “मर्दानी” जैसी धुआंधार फिल्मों में काम करने वाली रानी मुख़र्जी को लेकर हाल ही में ऐसा ख़ुलासा हुआ है जिसपर आपका भी यकीन करना शायद मुश्किल सा है |
रानी मुखर्जी का चुलबुला अंदाज तो उनकी पहचान है हालांकि शादी के बाद से ही रानी फिल्मों पर कम और अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान देने लगी है |अभी तक आपको यही लगता रहा होगा कि हमारी चुलबुली रानी मुख़र्जी मार्दानी जैसी फिल्मों के बाद थोड़ी गंभीर हो गयी होंगी | लेकिन कुछ ही दिनों पहले वे मुंबई के एक रेस्टोरेंट में नजर आई | उस वक़्त उनके हाथ में उनका फ़ोन था जिसे हमने ज़ूम किया और जो हमे नजर आया उसे देख बच्चे बेहद खुश हो सकते हैं |
यह भी पढ़े :बड़ा खुलासा: 22 साल से रानी मुखर्जी जूझ रही हैं इस बड़ी बीमारी से, पति को भी नहीं था पता
जब हमने रानी मुख़र्जी का फोन ज़ूम करके देखा तो हमने उनके मोबाइल कवर पर एक कार्टून का चित्र बना हुआ पाया | पहली बार में ये कवर हमें भी हमारे बचपन की याद दिला गया | और इस कवर के माध्यम से ये बात तो साफ़ हो गयी की भले ही एक बहू हों और एक बच्चे की माँ क्यूँ ना हों , परन्तु उनमे उनकी एक अनोखी मासूमियत और चुलबुलापन आज भी है |phone