एक वीडियो से रातों रात मशहूर हो गए ये लोग, देखते ही देखते बदल गई जिंदगी
Youthtrend Viral Desk सोशल मीडिया पर अगर कुछ वायरल हो जाये तो उस वीडियो को लाखों लोगों तक पहुंचने में समय नहीं लगता, जाने-अनजाने कई बार ऐसे वीडियो बन जाते हैं जो सोशल मीडिया पर धूम मचा देते हैं इन वीडियो की वजह से बहुत से लोग रातों रात मशहूर हो गए और सोशल मीडिया के स्टार बन जाते हैं, कुछ लोग तो अपने टैलेंट की वजह से सोशल मीडिया पर छा जाते हैं जबकि कुछ लोग बिना किसी टैलेंट के भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहें होते हैं। आज हम लोग आपकों कुछ ऐसे लोगों के बारें में बताने जा रहें हैं जिनकी वीडियो वायरल होने से वो अचानक से स्टार बन गए।
एक विडियो से रातों रात मशहूर
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Warrier)
कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक स्कूली छात्रा अपने सहपाठी को आंख से इशारा करती हुई दिखाई देती हैं, दरअसल वो वीडियो एक मलयालम फिल्म ओरू ओदार लव से था और उसमें प्रिया प्रकाश आंख मारती हुई नजर आई थी। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर इतना हिट हुआ कि प्रिया रात ही रात में इंटरनेट स्टार बन चुकी थी।
यह भी पढ़ें : Amazon Prime ने जारी कर दी Mirzapur2 की रिलीज डेट, जानें किस तारीख को हो रही हैं रिलीज
ढिंचेक पूजा (Dhinchak Pooja)
सेल्फी मैंने ले ली आज जैसे गाने गाकर सोशल मीडिया पर छाने वाली ढिंचेक पूजा का असली नाम पूजा जैन हैं। दरअसल उनकी कोई सुरीली आवाज नहीं हैं जिससे वो सोशल मीडिया पर फेमस हुई बल्कि अपनी बेसुरी आवाज और उटपटांग हरकतों की वजह से, भले ही उनकी बेसुरी आवाज हैं पर वीडियो में उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक होता हैं। उनकी इंटरनेट पर लोकप्रियता इतनी बड़ी कि वो बिग बॉस के घर तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें : बच्चा यादव जिन्हें कभी प्रति शो मिलते थे 700 रुपये, आज एक एपिसोड में कमा लेते हैं इतना
रानू मंड़ल (Ranu Mondal)
कुछ समय पहले इंटरनेट पर एक वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थी जिसमें रानू मंड़ल रेलवे स्टेशन पर गाना गाते हुए दिखाई दे रहीं थी, उसके बाद इनकी लोकप्रियता इतनी बड़ी कि रानू ने हिमेश रेशमिया की फिल्म के लिए गाना भी गाया, उसके अलावा सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी खूब वायरल हुए थे।
हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau)
आपने भी एक वीडियो देखा होगा जिसमें एक व्यक्ति गाड़ी में बैठे हुए वीडियो शूट करता हैं और उसके वीडियो में गालियों की भरमार होती हैं, हम बात कर रहें हैं हिंदुस्तानी भाऊ की वो एक यूट्यूबर हैं और अपने वीडियो में भारत की संस्कृति को बचाने के संदेश देते हैं, इनका असली नाम विकास हैं और इनका एक डायलॉग पहली फुर्सत में निकल बहुत ज्यादा वायरल हुआ था, हिंदुस्तानी भाऊ भी बिग बॉस में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़े:-विडियो : शिखर धवन ने बीवी की मनाने के लिए किया धमाकेदार डांस, अब तक 3 लाख बार देखा गया
विपिन साहू (Vipin Sahu)
पैराग्लाइडिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं होती हैं और पैराग्लाइडिंग के दौरान अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं ऐसा ही कुछ हुआ था विपिन साहू के साथ जब वो पैराग्लाइडिंग करने गए थे, उनका वो वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हुआ था जिसमें वो पैराग्लाइडिंग करवाने वाले व्यक्ति को नीचे चलने के लिए कहते हैं, वीडियो में वो बहुत गालियां देते हुए नजर आए थे।
यह भी पढ़ें : श्रीदेवी की मौत के साथ बन रहा सुशांत की मौत का कनेक्शन, जानें क्या है राज
सोमवती महावर (Somvati Mahawar)
कौन सोच सकता हैं कि एक आम गृहिणी अपने घर के काम करते हुए इतनी फेमस हो जाएगी कि उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने लग जाएगा, हम बात कर रहें हैं सोमवती महावर की, उन्होंने एक दिन चाय पीते हुए एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो कह रहीं थी कि हैलो फ़्रेंड्स चाय पी लो, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही छा गया, उनके इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और उसे आगे शेयर भी किया।
यह भी पढ़ें : बचपन में टीवी जगत पर राज कर चुके ये फेमस बाल कलाकार आज दिखते हैं ऐसे
संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Shrivastav)
इंडिया के लोगों में बॉलीवुड और डांस को लेकर अलग जुनून रहता हैं, कुछ ऐसा ही देखने को मिला भोपाल के केमिकल इंजीनियर और प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव जब ग्वालियर में अपने साले की शादी में गए थे तो उन्होंने वहां अभिनेता गोविंदा के एक मशहूर गाने पर ठुमके लगाए थे, उनके डांस के इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया जिसके बाद उनका वीडियो तुरतं वायरल हो गया और उनका नाम डांसिंग अंकल पड़ गया। संजीव गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं और गोविंदा इनके फैन हैं, संजीव बहुत से शो में बतौर गेस्ट भी शिरकत कर चुके हैं।
मोमिन साकिब (Momin Saqib)
‘ओह भाई मारो मुझे मारो’ ये मशहूर डायलॉग 2019 के विश्वकप में भारत के द्वारा पाकिस्तान की हार के बाद आया था, इस वीडियो में एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार से दुखी था और गुस्सा भी, वीडियो में वो पाकिस्तानी टीम द्वारा मैच से पहले बर्गर और पिज़्जा खाने की बात भी कही थी, उनका ये वीडियो पर बहुत वायरल हुआ था और ये वीडियो अभी भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आता हैं।
बाबा जैक्सन (Baba Jackson)
18 वर्ष का युवराज सिंह टिकटोक पर अपने डांसिंग वीडियो की वजह से इंटरनेट पर वायरल हो गए, दरअसल इनका डांसिंग स्टाइल डांसिंग लीजेंड माइकल जैक्सन की तरह था, उनके इस डांस की तारीफ वरुण धवन और ऋतिक रोशन ने भी की थी, एक डांस रियलिटी शो में उन्होंने 1 करोड़ का इनाम जीत था।