EntertainmentBollywood Gossip

Bollywood Villains : विलेन के रोल में भी हिट हैं बॉलीवुड के ये एक्टर, दमदार अभिनय से फैन्स के दिलों पर करते हैं राज

Bollywood Villains : फिल्मों में एक्टर्स हर तरह के किरादार निभाते हैं, किसी को रोमांटिक हीरो के तौर पर पसंद किया जाता है, तो किसी को विलेन के रोल में। लेकिन बॅालीवुड इंडस्ट्री में कई एक एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अपने छवि के अपोजिट रोल निभाया और उन्हें जमकर पॅापुलरिटी भी मिली। बॅालीवुड में कई ऐसे हीरो है, जिन्होंने विलेन (Bollywood Villains) का किरादार निभा कर लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई, लोगों ने इन्हें नेगेटिव रोल में भी काफी पसंद किया और प्यार दिया। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहें है, जो बतौर हीरो विलेन (Bollywood Villains) के रोल में हिट रहें।

Bollywood Villains : विलेन के रोल में हिट एक्टर्स

Bollywood Villains

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

बॅालीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है, रॉकी, साजन जैसी कई फिल्मों में वो रोमांटिक रोल निभाकर काफी हिट रहें, वहीं दूसरी ओर उन्होंने खलनाक,अग्निपथ, वास्तव, केजीएफ-2 समेत कई फिल्मों में नेगेटिव रोल (Bollywood Villains) प्ले कर जमकर वाहवाही लूटी। लोगों उन्हें हीरो के रुप में तो पसंद करते ही है, लेकिन बतौर विलेन भी उन्हें काफी सराहना और प्यार मिलता हैं।

Bollywood Villains

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी अपने करियर के दौरान कई एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक रोल कर चुके हैं, जिसमें लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया और आज भी करते है। लेकिन फिल्म बाजीगर, डर और अंजाम जैसी फिल्मों में उन्हें विलेन के रोल (Bollywood Villains) में देखकर उनके फैंस चौंक गए थे, उन्हें इन सभी फिल्मों में नेगेटिव रोल में काफी पसंद किया गया।

Bollywood Villains

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

अभिनेता अक्षय कुमार भी कई हसीनाओं संग फिल्मों में रोमांस करते नजर आ चुके हैं, लोग उन्हें काफी पसंद करते है। खिलाड़ी कुमार हर एक रोल में खुद को बखूबी फिट कर लेते है, नेगेटिव रोल से भी उन्होंने लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई है, फिल्म अजनबी और खाकी में उन्हें बतौर विलेन काफी पसंद किया जा चुका है।

Bollywood Villains

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

ओमकारा, तान्हा जी लाल कप्तान जैसे कई फिल्मों में सैफ अली खान नेगेटिव रोल निभाने चुके है। जिसमें उनके दमदार एक्टिंग को लेकर उनकी जमकर तारीफ की जा चुकी है। अभी हाल ही में सैफ आदिपुरुष फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आने वाले है, जिसकी काफी चर्चा हो रही हैं। जहां एक ओर सैफ को रोमांटिक रोल के लिए पसंद किया जाता है, तो वहीं दूसरी ओर बतौर विलेन भी उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते है।

Bollywood Villains

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लेडीज वर्सेस रिक्की बहल, बैंड बाजा बारात जैसी फिल्मों में कई एक्ट्रेस संग रोमांस करते नजर आ चुके है। वहीं फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले कर उन्होंने सभी दर्शकों हैरान कर दिया था, लोगों को उनका ये नेगेटिव रोल काफी पसंद आया था। इस रोल से रणवीर को अच्छी लोकप्रियता भी मिली।

Bollywood Villains

आमिर खान (Amir Khan)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने फिल्म ‘धूम 3’ में निगेटिव रोल निभाया था। इस फिल्म में आमिर खान डबल रोल में थे। दो जुड़वां भाई जिनमें से एक के अंदर बहुत दिमाग होता है और दूसरे का दिमाग बच्चे की तरह होता है। आमिर को उनके इस किरदार में काफी पसंद किया गया।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें