Nyay The justice: सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म का टीजर देख फैंस हुए भावुक
Entertainment Desk | बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी एक्टिंग और जिंदा दिल मिजाज के लिए जाने जाते थे। लाखों लोग उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं। ऐसे में उनकी कथित आत्महत्या न सिर्फ बाॅलीवुड बल्कि पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ा झटका थी। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनके परिजन और फैंस लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर सुशांत के नाम से टॉप ट्रेंड होते रहते हैं। फैंस जांच रिपोर्ट से लेकर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग करते रहे हैं। आपको बता दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत बीते साल 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पहले मामले की जांच मुंबई पुलिस और पटना पुलिस कर रही थी। बाद में इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच में जुट गई है। ड्रग्स केस से मामला जुड़े होने के बाद अब तक बॉलीवुड के कई बड़े नामों से पूछताछ की जा जुकी है। इन सब के बीच अब उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ (Nyay The Justice) का टीजर रिलीज किया गया है। विकास प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी इस फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट किया गया है।
Nyay The Justice: फिल्म के प्रमुख कलाकार
फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भूमिका जुबेर निभाते नजर आ रहे हैं, जबकि श्रेया उनके अपोजिट यानी रिया चक्रवर्ती के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में अमन वर्मा ईडी प्रमुख के रूप में नजर आ रहे हैं। सुशांत के पिता के रूप में असरानी, एनसीबी के प्रमुख के रूप में शक्ति कपूर नजर आएंगे और महेंद्र यानि कि सुशांत सिंह के पिता के वकील के रूप में अनंत जोग नजर आने वाले हैं। जबकि सुधा चंद्रन बतौर सीबीआई शेफ नजर आएगी।
‘Nyay The Justice’ टीजर
फिल्म का टीजर 58 सेकंड का है। शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में होती है। टीजर की शुरुआत मशहूर ऐक्टर महिंदर सिंह की मौत ब्रेकिंग न्यूज से होती है, जो अपने घर पर आत्महत्या कर लेता है। वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ती है आपको सुशांत सिंह का पूरा केस आंख के आगे घूमता नजर आएगा। इसमें पंखे से झूलता हुआ एक फंदा भी दिखाया जाता है। इसके बाद टीजर में भारत की 3 सबसे बड़ी जांच एजेंसियां का साथ काम करना और ये घटना आत्महत्या है या प्लैनड मर्डर इस बात का पता लगाना दिखाया गया है।
11 जून को रिलीज होगी ‘Nyay The Justice’
विकास प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी इस फिल्म को दिलीप गुलाटी ने निर्देशत किया है, जबकि इसके निर्माता सरला ए साराओगी और राहुल शर्मा हैं। फिल्म 11 जून को रिलीज की जाएगी। और सुशांत की डेथ एनिवर्सिरी 14 जून को है।
रिलीज से पहले विवादों में घिरी ‘Nyay The Justice’
बता दें कि फिल्म घोषणा के साथ ही विवादों में आ गई थी। खुद को सुशांत सिंह राजपूत का फैन बताने वाले मनीष मिश्रा नाम के समाजसेवी ने फिल्म पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने और सुशांत की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने कहा था कि एक्टर पर फिल्म बनाने के लिए उनके परिवार से लिखित परमिशन की जरूरत है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग बिना राइट्स के पूरी हुई। विवाद से बचने के लिए सुशांत सिंह राजपूत के किदार का नाम महेंद्र उर्फ माही रखा गया है। जबकि रिया चक्रवर्ती से प्रेरित किरदार उर्वशी है। मेकर के मुताबिक सुशांत की लाइफ सार्वजनिक डोमेन में है, इसके राइट्स लेने की जरूरत नहीं पड़ी।’