Manoj Bajpayee ने किए कई बड़े खुलासे, इस फिल्म को बनाने में खो बैठे थे मानसिक संतुलन
Manoj Bajpayee : अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee ) बॅालीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जो अपनी शालीनता और बेस्ट एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी से वो सभी के दिलों में राज करते है। अभी हाल ही में 28 अक्टूबर को उनकी फिल्म ‘गली गुलियां’ ओटीटी प्लेफॉर्म अमेजॉम प्राइम पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को उनके फैंस काफी पसंद कर रहें है। बता दें, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है, जो चार साल के बाद आज सफल हुआ है, इस बात की जानकारी खुद फिल्म के लीड अभिनेता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है, जिसके साथ उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए जिसे जानकर सभी हैरान रह गए। आइए हम भी जानते है कि Manoj Bajpayee ने क्या-क्या बातें बताई।
Manoj Bajpayee ने किए कई बड़े खुलासे
बता दें कि मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का ये लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में एक्टर ने फिल्म से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी फिल्म ‘गली गुलियां’ के दो पोस्टर शेयर किए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे इस रोल के लिए उन्होंने खुद को प्रीपेयर किया।
पोस्ट शेयर कर कही ये बात
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “ये फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है और इस रोल की तैयारी करने के दौरान मैं अपना मानसिक संतुलन खोने की कगार तक पहुंच गया था। ये दिक्कत इतनी बढ़ गई थी कि मुझे फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। ‘गली गुलियां’, मेरा अब तक का सबसे चैलेंजिंग और एक्टर के तौर पर मेरे लिए एक फायदेमंद रोल है। आखिरकार ये फिल्म अमेज़ॉन प्राइम पर आ गई चुकी है। ये फिल्म देश और दुनियाभर के तमाम फिल्म फेस्टिवल्स में घूमी. खूब वाहवाही लूटी”।
‘इस फिल्म के लिए करनी पड़ी कड़ी मेहनत
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने आगे लिखा कि, “मैं चाहता था कि ये फिल्म मेरे देश के लोगों तक भी पहुंचे, लेकिन ऐसा करने के लिए बहुत फाइट मारनी पड़ी। अब उस मेहनत का फल मुझे आखिरकार मिल चुका है। मैं बता नहीं सकता कि ये खबर आप सब के साथ शेयर करते हुए मैं कितना रोमांचित और उत्साहित हूं। उम्मीद करता हूं, आप सब इसे खूब प्यार देंगे।”
अभिनेता ने आगे लिखा, ‘फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता दीपेश जैन ने इस परियोजना का नेतृत्व करने में उत्कृष्ट भूमिका निभाई है। फिल्म के कलाकारों और क्रू को बधाई, वे इस उत्कृष्ट कृति को देने में असाधारण रहे हैं।’
ये फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुकी है प्रदर्शित
बता दें, कि Manoj Bajpayee की यह फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, मामी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, लॉस एंजिल्स फिल्म फेस्टिवल, अटलांटा फिल्म फेस्टिवल, क्लीवलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 2018 इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न सहित कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी है
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें