Sushant Singh Rajput ने अपने आखिरी पोस्ट में जीवन खत्म होने के बारे में क्यों लिखा था?
Sushant Singh Rajput | बड़े पर्दे पर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच में नहीं है, पिछले साल इसी दिन 14 जून 2020 को सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, सुशांत को इस जहां से गए हुए पूरा 1 साल बीत गया लेकिन अभी भी ये यकीन नहीं होता कि सुशांत हम सबके बीच नहीं है। बीते साल 14 जून के दिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शव मुंबई के बांद्रा में स्थित उनके फ्लैट में लटका हुआ पाया गया था।
अभी तक उनकी मौत को लेकर बहुत सी जांच हुई लेकिन अभी तक उनकी आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है, कुछ दावों में ये कहा गया कि सुशांत अवसाद से पीड़ित थे तो कुछ में ये कहा गया कि उनका इलाज चल रहा था जिससे वो परेशान हो चुके थे। खैर इस बारें में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है, आज हम आपको सुशांत की उस पोस्ट के बारें में आपको बताने जा रहे है जो उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म होने से पहले लिखा था।
Sushant Singh Rajput: सुशांत का आखिरी पोस्ट
रिया ने NCB को दिया बयान, Sushant Singh Rajput के परिवार को लेकर किये कई खुलासे
सुशांत सिंह वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे, वो अक्सर किसी ना किसी बहाने से सोशल मीडिया पर नजर आ जाते थे, ऐसा अक्सर देखा जाता था कि उनके अधिकतर पोस्ट चांद, ग्रह और सितारों को लेकर ही होते थे। पर अपने आखिरी पोस्ट में सुशांत ने कुछ ऐसा लिखा था जो उस समय तो किसी को समझ नहीं आया था लेकिन सुशांत की मौत के बाद उनके इस पोस्ट में छिपे दर्द को समझना आसान हुआ था कि उस आखिरी पोस्ट में उन्होंने इस बात की तरफ इशारा किया था कि वो अपने जीवन को खत्म करने जा रहें है
सुशांत ने अपना आखिरी पोस्ट मरने से 11 दिन पहले यानी 3 जून को लिखा था, उसमें उन्होंने लिखा था कि ‘आंखों के आंसुओं से धुंधला अतीत भाप बनकर उड़ रहा है, कभी खत्म ना होने वाले सपने चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर रहे है और एक क्षणभंगुर जीवन इन दोनों के बीच बातचीत कर रहा है….मां’।
मां से बेहद प्रेम करते थे Sushant Singh Rajput
ये तो सब जानते है कि सुशांत अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करते थे, जब सुशांत केवल 15-16 साल के थे तो उनकी मां का देहांत हो गया था लेकिन मां के गुजरने के बाद सुशांत की बहनों और पिता ने उनका काफी ध्यान रखा और कोशिश करी कि उन्हें मां की कमी कभी ना खले। भले ही सुशांत के आसपास बहुत से लोग थे लेकिन सुशांत के पास अपना दर्द बांटने के लिए मां नहीं थी, सुशांत ने जो आखिरी पोस्ट लिखी थी उसमें उन्होंने अपनी मां को याद किया था। सुशांत वैसे भी अपने बहुत से इंटरव्यू और प्रोग्राम में भी अपनी मां को याद किया करते थे।
मां को याद करते हुए दुनिया से चले गए सुशांत
Sushant Singh Rajput Depression: आखिर सुशांत के डिप्रेशन के क्या थे कारण?
सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) ने अपना आखिरी पोस्ट 3 जून को किया था और उसके बाद वो कभी भी सोशल मीडिया पर नजर नहीं आए, उनकी उस आखिरी पोस्ट से ये समझ आया कि जैसे सुशांत सिंह के पास कहने के लिए कुछ बचा नहीं था। कहा जाता है कि वो हमेशा अपनी मां को याद करते थे पर किसी ने ये कल्पना कभी नही की थी कि सुशांत एकदम से दुनिया छोड़कर यूं चले जायेंगे, सुशांत की मौत की खबर सुनते ही उनके पिता बेहोश हो गए थे। सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनकी मौत होने के बाद रिलीज हुई थी जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखे नम हो गई थी।