Viral

प्रयागराज: बारात में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, दुल्हे ने भागकर बचायी जान

Viral Desk | किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव उसका विवाह होता है, कहा जाता है शादी के बाद व्यक्ति के जीवन में बहुत से बदलाव आते है और शादी के बंधन को एक बेहद ही खूबसूरत बंधन कहा जाता है। शादी समारोह में बड़ी धूम-धाम रहती है और हर जगह रौनक दिखाई देती है, दूल्हे का घोड़े पर आना, आगे-आगे बारातियों का चलना और आस-पास आतिशबाजियों का चलना ये सब हर बारात में देखी जाती है, लेकिन अगर किसी बारात में कोई हाथी या घोड़ा बिदक जाए तो क्या होगा, कुछ ऐसा ही वाक्या घटा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जब बारात के दौरान हो रही आतिशबाजी की वजह से हाथी को गुस्सा आ गया और उसने आसपास तबाही मचानी शुरू कर दी। आइये जानते है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बारात में चल रहे हाथी ने अपना आपा खो दिया और अपने आसपास तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी।

किस बात पर बिदका हाथी

बारात में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात

Baba Ka Dhaba: सड़क पर आए बाबा तो Youtuber को बताया सच्चा, मांगी माफी

दरअसल ये हादसा बीते 11 जून को प्रयागराज के सरायइनायत नामक इलाके में हुआ जब अमरसापुर मलवा गांव में शादी थी, तो इसी दौरान बारात में चल रहा हाथी एकाएक पागल हो गया। बताया जा रहा है कि शादी के दौरान जब द्वारपूजा की रस्म की जा रही थी तो इसी दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे, तभी उसी में से एक पटाखा हाथी के पैर के पास फट गया जिससे हाथी ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। जैसे ही हाथी ने अपना आपा खोया तो उसने तुरंत ही अपने ऊपर बैठे महावत को नीचे पटक दिया जिससे महावत बुरी तरह घायल हो गया।

शादी में हाथी ने जम कर काटा बवाल

हाथी

उपद्रवी हाथी ने केवल महावत को ही घायल नहीं किया बल्कि शादी के पंडाल में भी भारी तबाही मचाई, हाथी ने शादी-समारोह में रखें पंडाल, टेबल, कुर्सियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा हाथी ने शादी समारोह में आई बहुत सी गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचाया, जानकारी के अनुसार प्रयागराज के नारायणपुर गांव में रहने वाले राजेश बाबू त्रिपाठी ने अपने बेटे आनंद त्रिपाठी की शादी सरायइनायत थाना क्षेत्र में आने वाले अमलापुर मलवा गांव के निवासी विजय रथ पांडेय की बेटी के साथ तय की थी।

11 जून के दिन जब राजेश त्रिपाठी अपने बेटे की बारात लेकर लड़की वालों के घर पहुंचे तो उस दौरान द्वार-पूजा की रस्म के दौरान हाथी भी मौजूद था लेकिन हो रही आतिशबाजी की वजह से हाथी ने अपना संतुलन खो दिया और हर जगह कोहराम मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद सब लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

दूल्हे ने भागकर बचाई जान

हाथी

जानकारी के मुताबिक शादी में दूल्हा घोड़ा बघ्घी पर बैठ कर आया था, लेकिन जैसे ही पागल हुए हाथी ने तांडव मचाना शुरू किया तो दूल्हे को अपनी जान बचाने के लिए मौके से घोड़ा बघ्घी छोड़कर भागना पड़ा। हाथी के पागल होने की खबर मिलने की सूचना मिलते ही सरायइनायत, झूँसी एवं उतराव थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और उसके बाद उन्होंने काफी मशक्कत के बाद हाथी पर काबू पाया।

जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह बेकाबू हो चुके हाथी को वहां से हटाया जिसके बाद ही शादी में आगे का कार्यक्रम पूरा हो पाया। बताया जा रहा है कि शादी में पागल हुआ हाथी किसी पूर्व सांसद का है लेकिन इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, सरायइनायत के थानाध्यक्ष राजेश चौरसिया के अनुसार हाथी के हमले में महावत को गंभीर चोट आई है लेकिन गनीमत है कि किसी की जान नहीं गई।