Entertainment

Kareena Kapoor ने फैन्स को दी ‘गुड न्यूज़’, आने वाला है एक और नन्हा मेहमान

Youthtrend Entertainment Desk : बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली अदाकारा करीना कपूर खान एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान के साथ मिलकर इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने लिखा है कि हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक नए सदस्य के आने की तैयारी कर रहे हैं। आप सभी की दुआओं के लिए तहे दिल से धन्यवाद।

c40f89ea84dc7359cbfca195be0efc76

तैमूर अली खान बनने जा रहे है बड़े भाई

आपको बता दें कि पटौदी परिवार का हिस्सा बनने के बाद करीना कपूर खान ने तैमूर को जन्म दिया था, जिसके बाद अब वह दुबारा मां बनने वाली हैं। हालांकि करीना की प्रेग्नेंसी की खबर अभी तक सिर्फ उऩके परिवार वालों और दोस्तों को ही थी, लेकिन अब करीना और सैफ ने यह खुशखबरी खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है। ऐसे में तैमूर अब बड़े भाई बनने वाले हैं। तो वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर तैमूर अक्सर अपनी क्यूटनेस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी हाल ही में पापा सैफ अली खान के बचपन के फोटो के साथ कोलाज में तैमूर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसे देखकर तैमूर के फैंस उन्हें पापा की कॉर्बन कॉपी कह रहे थे।

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार पहनते हैं इस ब्रांड के जूते, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

14e709b34d019e9b056135ceda37dfb4

करीना कपूर खान की आने वाली है फिल्म

करीना कपूर खान ने भले ही शादी और तैमूर के होने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया हो, लेकिन उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद नही किया है। उनकी हाल फिलहाल में फिल्म लाल सिंह चड्ढा आने वाली है, जिसमें वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान के साथ काम करती नजर आएंगी। इसके साथ ही करीना कपूर खान करण जौहर की आने वाली फिल्म तख्त में भी नजर आ सकती है। इससे पहले करीना अंग्रेजी मीडियम और गुड न्यूज में दिखाई दी थी।

यह भी पढ़ें : रवीना ने खोला अक्षय कुमार सेे जुड़ा एक बड़ा राज, बताया की वो रात 3 बजे तक तड़पती रहती थी

d2ca2e657539b99f0304b8a593bd6235

 
शादी के बाद अपने परिवार को समर्पित है करीना कपूर खान

बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने लगभग 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी, इसके बाद 2016 में उन्होंने तैमूर अली खान को जन्म दिया था। अब 2020 में उन्होंने फिर से मां बनने की अपनी खुशी को जग जाहिर किया है। करीना कपूर खान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों के साथ कई हिट फिल्में दी है। साल 2000 में रिफ्यूजी फिल्म से शुरुआत करने वाली चुलबूली अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कभी खुशी कभी गम, तलाश, दोस्ती, ऐतराज, जब वी मेट, बॉडीगार्ड, देव, चमेली, 3 इडियट्स इत्यादि कितनी ही बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर वह आज भी बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से मानी जाती हैं। हालांकि शादी के बाद वह अपने परिवार के प्रति समर्पित हो चुकी है, लेकिन फिल्मों से अभी भी उनका नाता नही टूटा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पति सैफ अली खान के साथ भी टशन, ओमकारा जैसी फिल्मों में काम किया है। कहते है यहीं से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.