बॉलीवुड के अनसुने किस्से: अरुणा ईरानी शादीशुदा होते हुए भी मां क्यों नहीं बनाना चाहती थीं?
Youthtrend Bollywood Gossips : बॉलीवुड फिल्मो में विलेन का किरदार अभिनेता के किरदार के बराबर दिखाया जाता हैं बल्कि कई बार तो विलेन का किरदार फिल्म में हीरो के किरदार पर भारी पड़ता हुआ दिखाई देता हैं, ऐसा नहीं हैं कि विलेन का किरदार सिर्फ पुरूष अभिनेता ही निभाते थे बल्कि ऐसे बहुत से फिल्म स्टार रहें हैं जिन्होंने महिला होते हुए भी विलेन का किरदार बखूबी निभाया हैं। ऐसी ही एक अदाकारा का नाम हैं अरुणा ईरानी, अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में छाने वाली अरुणा ईरानी ने बहुत सी फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभाया हैं। क्या आप जानते हैं अरुणा ईरानी ने शादी करने के बाद मां नहीं बनने का फैसला क्यों लिया, आइये जानते हैं।
अरुणा ईरानी ने किया हैं 500 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय
18 अगस्त 1946 को मुंबई में जन्म हुआ था अरुणा ईरानी का, परिवार में सभी भाई-बहनों में वो ही सबसे बड़ी थी, घर की आर्थिक समस्या के चलते उन्होंने शिक्षा बीच में ही छोड़ दी, महज 15 साल की उम्र में अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली अरुणा की पहली फिल्म गंगा जमुना थी जो 1961 में आई थी। अब तक ईरानी लगभग 500 फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिनमे हिंदी, मराठी, गुजराती भाषा की फिल्में शामिल हैं। उनकी कुछ यादगार फिल्में जैसैकि उपकार, हमजोली, आया सावन झूम के, फर्ज , बॉबी इत्यादि।
वो सवाल जिसका जवाब देकर ऐश्वर्या राय बनी थीं ‘Miss World 1994’ | YouthTrend
एक्टर डायरेक्टर से जुड़ चुका था अरुणा ईरानी का रिश्ता
ये भी पढ़े :-जब अमिताभ का मजाक उड़ाना राजेश खन्ना को पड़ गया था भारी, जया की हाय से डूब गया स्टारडम
एक ऐसा भी दौर आया जब अरुणा ईरानी का नाम उस समय के जाने-माने कलाकार और निर्देशक के साथ जुड़ा, ये खबर भी बहुत जोर पकड़ रही थी कि दोनों ने आपस में चुपके से शादी कर ली हैं, लेकिन अरूणा ने कभी भी इस बात को स्वीकृति नहीं दी। जब महमूद से इसके बारें में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि वो दोनों आपस में अच्छे दोस्त हैं।
अरुणा ईरानी ने कुक्कू कोहली से रचाई शादी
अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाली अरुणा ने एक अलग पहचान बना ली थी, फिल्मों में लगातार व्यस्त होने के कारण अरुणा समय से शादी नहीं कर पाई थी इसलिए सन 1990 में उन्होंने खुद की फिल्म के डायरेक्टर कुक्कू कोहली से विवाह रचा लिया। ये जानते हुए भी कि कुक्कू पहले से शादीशुदा थे और उनके पहले से बच्चे थे उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं थी।
ये भी पढ़े :-फिल्म शोले बनाने में इतना हुआ था खर्च और कमाई हुई इतनी
ये भी पढ़े :-Sridevi : 50 वर्ष की उम्र में कराया इतना बोल्ड फोटोशूट कि टॉप मॉडल्स के भी छुट गए पसीने
क्या था अरुणा ईरानी का बच्चें ना करने का फैसला
जब अरुणा ईरानी ने शादी की तो उनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हो चुकी थी तो ऐसे में अगर वो बच्चें करती तो उनके और उनके होने वाले बच्चों के बीच जनरेशन गैप बहुत ज्यादा हो जाता, उनको इस बारें में सलाह उनकी डॉक्टर ने दी थी, इसके साथ ही बच्चें जैसे ही बड़े होने लगते तो वो और बच्चें साथ में रहकर घुटन भी महसूस करने लग सकते थे।