‘Crime Petrol’ के पुलिस इंस्पेक्टर का असली नाम जानते हैं आप, दर्शकों के बीच हैं बेहद पॉपुलर
Crime Petrol | टीवी जिसे इडियट बॉक्स भी कहा जाता है इसके बिना घर-परिवार में मनोरंजन होना जरा मुश्किल हो जाता है। भले ही इंटरनेट की इस दुनिया में बहुत से OTT प्लेटफार्म आ गए है जिन पर देखने के लिए बेशुमार कंटेंट मौजूद होता है लेकिन उन्हें देखने मे उतना मजा नहीं आता जितना मजा आराम से बैठकर टीवी शो देखने में आता है। वैसे तो बहुत से टीवी चैनल्स पर बहुत से शो आते रहते है लेकिन उनमें से कुछ ऐसे शो होते है जिन्हें देखकर हम कभी बोर नहीं होते और ऐसे प्रोग्राम ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो जाते है। अगर बात हम किसी एक चैनल की करे तो इस पर कुछ ऐसे प्रोग्राम है जिन्होंने सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है जैसेकि सीआइडी (CID), क्राइम पेट्रोल (Crime Petrol), इत्यादि।
आज हम बात क्राइम पेट्रोल शो की कर रहे है जिसमें आपराधिक घटनाओं पर आधारित एपिसोड्स दिखाए जाते है जिनमे से ज्यादातर किस्से असल जिंदगी से जुड़े होते है। तो चलिए डालते हैं इस लोकप्रिय किरदारों पर एक नजर..
काफी फेमस है Crime Petrol ये कलाकार
क्राइम पेट्रोल धारावाहिक अपनी क्राइम की कहानियों के अलावा अपनी पुलिस फोर्स और उसमें दिखाए जाने इंस्पेक्टर और पुलिस फोर्स भी दर्शकों के बीच अच्छे खासे लोकप्रिय है। क्राइम पेट्रोल में नजर आने वाले सभी पुलिस इंस्पेक्टर दर्शकों के चहेते होने के साथ ही दमदार अभिनय से भी सबको अपना दीवाना बना देते है। ये कलाकार पुलिस का किरदार इतने अच्छे से निभाते है कि कई बार ऐसा लगता है कि ये कोई कलाकार नहीं बल्कि असली पुलिस इंस्पेक्टर है। चलिए आज हम आपको उन्ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे है।
निसार खान
निसार खान का नाम क्राइम पेट्रोल के सबसे बेस्ट पुलिस इंस्पेक्टर में आता है, निसार क्राइम पेट्रोल के बहुत से एपिसोड्स में केस सॉल्व करते हुए नजर आ चुके है। क्राइम पेट्रोल के अलावा निसार खान कुछ फिल्में जैसे डॉन, एयरलिफ्ट इत्यादि में नजर आ चुके है।
संजीव त्यागी
इस सूची में अगला नाम संजीव त्यागी का आता है, संजीव पिछले 15 सालों से क्राइम पेट्रोल में इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे है। संजीव क्राइम पेट्रोल के 200 से भी ज्यादा एपिसोड्स में नजर आ चुके है।
शाश्विता शर्मा
Kapil Sharma ने पहली बार शेयर की बेटे त्रिशान की तस्वीर, क्यूटनेस पर फैंस-सेलेब्स सभी हुए फ़िदा
क्राइम पेट्रोल में मेल इंस्पेक्टर के अलावा लेडी इंस्पेक्टर भी नजर आती है और उनमें से एक है शाश्विता शर्मा जो पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका बेहद अच्छे तरीके से निभाती है। क्राइम पेट्रोल में नजर आने के अलावा शाश्विता शर्मा बहुत सी फिल्मों जैसे कि सनम रे, शमिताभ, हेट स्टोरी 2 में भी नजर आ चुकी है।
सुमन सिंह
दिल्ली की रहने वाली सुमन सिंह भी शाश्विता शर्मा की तरह क्राइम पेट्रोल में लेडी इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते हुए नजर आती है। अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाली सुमन सिंह बहुत से अन्य टीवी प्रोग्राम जैसेकि सावधान इंडिया, आहट, शपथ, बालवीर आदि में नजर आ चुकी है और इसके अलावा वो स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के सीजन को होस्ट भी कर चुकी है।
सुशील त्यागी
क्राइम पेट्रोल में इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वालो में एक और नाम है सुशील त्यागी का, सुशील क्राइम पेट्रोल के बहुत से एपिसोड्स में दिखाई दे चुके है। सुशील टीवी पर्दे के अलावा बड़े पर्दे पर NH 10, ओए लकी लकी ओए और लुटेरा आदि फिल्मों में नजर आ चुके है।
मनीष राज शर्मा
मनीष राज शर्मा मुंबई के रहने वाले है और ये भी काफी अर्से से क्राइम पेट्रोल में नजर आ रहे है, शुरू में क्राइम पेट्रोल में अलग-अलग किरदार निभाने वाले मनीष फिलहाल क्राइम पेट्रोल में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते हुए देखे जा सकते है।