Bollywood Gossip

Copy Songs: अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का काॅपी है ‘राधे’ का ‘सीटी मार’ गाना, ये गाने भी है साउथ की काॅपी

Entertainment Desk | हाल ही में ईद के मौके पर बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे’ (Radhe) रिलीज हुई थी। हालाँकि फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को खासा पसंद आय और यही वजह थी कि ट्रेलर YouTube पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर में लोगों को सलमान से अधिक रणदीप हुड्डा की एक्टिंग पसंद आई। मगर फिल्म जब रिलीज हुई तो इसका काफी मजाक बना और Imdb ने तो इसे सलमान की अभी तक की दूसरी सबसे ख़राब रेटिंग वाली फिल्म करार दिया। हालाँकि रिलीज से पहले कुछ लोग ऐसे भी थे जो फिल्म को लेकर बायकॉट राधे ट्रेंड करवा रहे हैं, कुछ यूजर्स तो सलमान पर फिल्म में गाना कॉपी (Copy Songs) करने का भी आरोप लगा रहे हैं।

असल में फिल्म के ट्रेलर में सलमान और दिशा एक गाने ‘सीटी मार’ पर थिरकते दिखाई देते हैं। लोगों का कहना है कि मेकर्स ने ये गाना साउथ आइकन स्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘डीजे’ के गाने ‘सीटी मार’ से कॉपी किया है। और आपको ये भी बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बाॅलीवुड में कोई गाना काॅपी किया गया है, इससे पहले भी बॉलीवुड के कई पॉपुलर गानों को साउथ के हिट गानों से कॉपी किया जा चुका है। आइए जानते हैं कौन से है वो गाने जिन्हें बॉलीवुड ने दूसरी जगहों से कॉपी कर अपना नाम कमाया है।

ये गाने है साउथ के काॅपी (Copy Songs)

Copy Songs:

ढिंका-चिका (2011)- रिंगा- रिंगा (2009)

2011 में आई सलमान और आसिन की फिल्म रेडी का गाना ढिंका-चिका सुपरहिट हुआ था। पर बहुत कम लोग जानते हैं कि ये गाना अल्लू अर्जुन की फिल्म आर्या 2 का काॅपी (Copy) है जिसे साल 2009 में रिलीज किया गया था।

ओके जानू (2017)- ओके कनमनी (2015)

2017 में रिलीज हुई श्रद्धा और आदित्य की फिल्म ओके जानू दर्शकों को पसंद आई थी। पर फिल्म के सभी गाने सुपरहिट हुए थे। पर असल में इस फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘ओके जानू’ मणि रत्नम की तमिल फिल्म ओके कनमनी से लिया गया है। खास बात ये है कि इन दोनों ही गानों को म्यूजिक और आवाज एआर रहमान ने दी है।

Copy Songs

यह भी पढ़ें : Salman Khan की “Radhe” बनी IMDb पर दूसरी सबसे खराब फिल्म

टांग उठाके (2016)- काजलू चेल्लिवा (2013)

हाउसफुल 3 का गाना टांग उठाके साउथ फिल्म बालपू के गाने काजलू चेल्लिवा से कॉपी (Copy) किया गया है। गाने की ट्यून हूबहू मिलती है। बता दें जहां कॉपी सॉन्ग में अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस नजर आए हैं, वहीं असली गाना रवि तेजा और श्रुति हसन पर फिल्माया गया है।

सुनिए तो, रुकिए तो (1977)- अजहागिया लैला (1996)

शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्म ‘यस बॉस’ का गाना भी तमिल फिल्म उल्लाथाई उलिथा के गाने अजहागिया लैला से कॉपी (Copy Songs) किया गया है। बात करें ऑरिजिनल गाने की तो इसे तमिल एक्टर कार्तिक और रंभा पर फिल्माया गया था। हालांकि ये दोनों ही गाने पूरी तरह से अहमा मा फेकी गाने से चुराए गए हैं। बता दें गानों की ट्यून के साथ-साथ सीन भी पूरी तरह से कॉपी किए गए हैं। हालांकि यस बॉस फिल्म में गाने में अभीजीत ने आवाज दी है, जबकि असल में इसे इजिप्ट की सिंगर हीशम अब्बास ने गाया है।

गम है क्यों (2000)- कधाला-कधाला (1996)

साल 2000 में रिलीज हुई ऐश्वर्या और अनिल कपूर की फिल्म फिल्म हमारा दिल आपके पास है का सॉन्ग गम है क्यों, साउथ फिल्म अव्वई शानमुघी के गाने कधाला-कधाला से कॉपी (Copy) किया गया है।

चलों चले मितवा (2001)- नेलुरी नेरेजाना (1999)

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘नायक’ का गाना चलों चलें मितवा भी साउथ की फिल्म ओके ओकाडु से कॉपी (Copy Songs) किया गया है। जहां असल गाने को साल 1999 की फिल्म में मनीषा कोइराला और अर्जुन सरजा पर फिल्माया गया था, वहीं कॉपी वर्जन में अनिल कपूर और रानी मुखर्जी को दिखाया गया है।