Bollywood Gossip

Celebrities Trolls: वो सेलिब्रिटी जिन्होंने मजेदार अंदाज में की ट्रोलर्स की बोलती बंद, दिए सटीक जवाब

Bollywood Gossips | बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले तमाम अभिनेता अभिनेत्रियों की अपनी फैन फॉलोइंग है। लोग इनको को अपनी प्रेरणा मानते हैं। ऐसे में यह लोग भी अपनी प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। फैन्स भी अपने पसंदीदा हस्ती के पोस्ट का हर रोज इंतजार करते हैं। पर कई बार इन लोगों को अपने पोस्ट के लिए जनता से ट्रोल भी होना पड़ता है। वैसे तो आज के समय में बड़ी हस्तियों के लिए ट्रोल होना एक आम बात हो चुकी है और इन ट्रोलर्स का निशाना सबसे ज्यादा बॉलीवुड हस्तियां (Celebrities Trolls) बनती हैं। पर इंडस्ट्री में कुछ हस्तियां ऐसी भी हैं जो इन ट्रोलर्स को पलट कर ऐसा जवाब देती हैं कि ट्रोलर्स की बोलती बंद हो जाती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही हस्तियों और उनके ट्रोल्स के बारे में।

Celebrities ने दिया ट्रोलर्स को मजेदार जवाब

Celebrities Trolls

अभिषेक बच्चन

अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन की तुलना हमेशा उनके पिता के अभिनय से की जाती है। जिसके चलते आए दिन अभिषेक बच्चन को ट्रोलर्स के ट्रोलस का सामना करना पड़ता है। फिल्म जगत के मशहूर Celebrities में एक अभिषेक कभी अपने ट्रोलर्स का जवाब देने से पीछे नहीं हटते है। कुछ समय पहले एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए बेरोजगार कह दिया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने कहा था “ना मैं इस बात से असहमत हूं, मैं वह हूं जिसे वो करना पसंद है जो वह करना चाहता है”। अभिषेक के इस जवाब की उनके फैन्स ने काफी प्रशंसा की थी।

मलाइका अरोड़ा

Celebrities Trolls

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें अपने आउटफिट के लिए भी कई बार ट्रोल किया जा चुका है। अर्जुन कपूर को लेकर किए गए एक ट्रोल पर जवाब देते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर Celebrities मलाइका एक तस्वीर पोस्ट करके लिखती हैं “खुश रहना एक चॉइस है और मैंने खुश रहना चुना है। मुझे ऐसा लगता है कि खुशी मुझ पर सूट करती है। तो आप अपनी नेगेटिविटी और ओपिनियन अपने तक रखिए।”

निक जोनस

Celebrities Trolls

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल Celebrities बन चुके है। कपल की बहुत लंबी फैन फॉलोइंग है। इनके फैन साथ में दोनों को खूब पसंद करते हैं। तो वहीं कुछ लोग अक्सर इनके ऐज गैप को लेकर इन्हें ट्रोल करते रहते हैं। इसी विषय में एक ट्रोलर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा ” प्रियंका को शायद निक की उम्र नहीं पता है”। जिस पर बड़ी समझदारी से निक जवाब दिया “मैं सबको सूचित करना चाहता हूं की निसंदेह प्रियंका को पता है कि मेरा बर्थडे कब होता है।” निक के इस जवाब की उनके फैंस ने उनकी को प्रसन्न की।

मिलिंद सोमन

Celebrities Trolls

मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। लोग उनके फिटनेस के दीवाने हैं। मगर मिलिंद सोमन उनकी गर्लफ्रेंड के बीच की उम्र में 25 साल का फासला है जिसको लेकर अक्सर लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। इसी विषय में एक व्यक्ति ने लिखा “आपकी गर्लफ्रेंड अंकिता आपको पापा कहकर बुला सकती है”। इस पर जवाब देते हुए मिलिंद ने कहा “हां वह कभी- कभी कहती भी है।” उनके इस जवाब पर लोगों ने बहुत फनी रिएक्शन दिए और तारीफ की।

जहान्वी कपूर

Celebrities Trolls

जहान्वी कपूर इन दिनों सबकी चहेती एक्ट्रेस और एक मशहूर Celebrities बनी हुई है। लोग उनकी नई फिल्म के लिए उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं। पर ट्रोलर्स अपने काम में कभी पीछे नहीं हटते, ट्रोल करने के लिए वह किसी भी मुद्दे को उठा लेते हैं। एक ऐसा ही बेवजह कंट्रोल जहान्वी के लिए हुआ, जब उन्हें आउटफिट रिपीट करने पर ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इस विषय में कोई प्रतिक्रिया नहीं की। जब एक चैट शो में उनसे इस ट्रोल के विषय में पूछा गया तो जवाब में उन्होंने कहा ” वे ऐसा कैसे कह सकते हैं? इतने भी ऐसे नहीं है कि रोज नए कपड़े पहनूं।” इस बात पर लोगों ने जहान्वी के लिए जमकर तालियां बजाई।