बॉलीवुड अभिनेता Saif Ali Khan पर हमला, चोर ने चाकू से किया वार
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बुधवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर में रात करीब 2 बजे हुई। हमले में सैफ के शरीर पर छह बार चाकू से वार किया गया, जिनमें से दो घाव गहरे हैं। इस घटना के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Saif Ali Khan पर हमले की घटना का विवरण
मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति जबरन घुस आया। इस दौरान उसने हाउस हेल्प से बहस शुरू कर दी। जब सैफ ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो वह हमलावर से उलझ गए। इसी बीच, घुसपैठिए ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया।
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है,
“यह घटना चोरी की कोशिश से जुड़ी हो सकती है। हमलावर के घर में घुसने के तरीके और उसके मंसूबों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बिल्डिंग के चौकीदारों ने किसी को परिसर में घुसते हुए नहीं देखा।”
पुलिस ने सैफ अली खान के घर के तीन हाउस हेल्प से भी पूछताछ की है।
अस्पताल में Saif Ali Khan की स्थिति
लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। उनके शरीर पर छह चोटें हैं, जिनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है। उनकी सर्जरी न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट डॉ. निशा गांधी की टीम द्वारा की जा रही है।
नीरज उत्तमानी ने कहा,
“हम उनके ऑपरेशन के बाद ही उनकी स्थिति के बारे में अधिक जानकारी दे पाएंगे। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।”
Saif Ali Khan की टीम का बयान
सैफ अली खान की टीम ने मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उनके बयान में कहा गया है,
“सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश हुई है। फिलहाल वह अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी चल रही है। यह पुलिस का मामला है, और हम आपको समय-समय पर स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।”
घर के अन्य लोग सुरक्षित
घटना के दौरान सैफ अली खान के परिवार के अन्य सदस्य, जिनमें उनकी पत्नी करीना कपूर और बच्चे तैमूर और जेह शामिल हैं, सुरक्षित हैं। हाउस हेल्प को मामूली चोटें आई हैं। घटना बच्चे के कमरे के पास हुई, जब चोर ने घर में प्रवेश किया।
हमलावर की पहचान पर सवाल
पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर बाहर से आया था या वह बिल्डिंग के भीतर पहले से मौजूद था। यह जांच का प्रमुख बिंदु है, क्योंकि चौकीदारों ने किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नहीं दी थी।
सैफ अली खान का फिल्मी करियर
घटना के समय Saif Ali Khan हाल ही में स्विट्जरलैंड से छुट्टियां मनाकर लौटे थे। वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह आखिरी बार ‘देवरा पार्ट 1’ में नजर आए, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर थे। यह फिल्म मल्टी-लैंग्वेज रिलीज हुई और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही।
पुलिस का बयान और प्रशंसकों की प्रतिक्रिया
मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया से अपील की है कि इस मामले को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाई जाए। उन्होंने कहा,
“हमारी टीम पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। जैसे ही नई जानकारी मिलेगी, मीडिया को सूचित किया जाएगा।”
Saif Ali Khan के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।
यह घटना बॉलीवुड के लिए एक चौंकाने वाली खबर है। Saif Ali Khan पर हुआ हमला उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक जाने और हमलावर को पकड़ने की कोशिश कर रही है। उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि सैफ जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से स्क्रीन पर लौटेंगे।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें