Akshay Kumar हुए कोरोना पोजिटिव, जानें अब तक कितने सितारे हो चुके हैं संक्रमित
कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है जिसको देखते हुए सरकार लगातार लोगों से कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह कर रही है। इसकी चपेट में न सिर्फ आम आदमी बल्कि बड़ी से बड़ी हस्तियां भी आती जा रही है। कोरोना की चपेट में अब तक गृह मंत्री अमित शाह से लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी आ चुके हैं। जिसके बाद आम जनता के मन में कोरोना को लेकर डर और भी बढ़ गया है। इसी बीच रविवार को बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने टि्वटर हैंडल पर खुद के कोविड पाज़िटिव होनी की सूचना दी। अक्षय ने लिखा है “मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह, मेरा COVID -19 के लिए किया गया टेस्ट सकारात्मक आया है। सभी प्रोटोकॉल के बाद, मैंने तुरंत खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि “मैं ईमानदारी से उन सभी से अनुरोध करूंगा जो मेरे साथ संपर्क में आए हैं और खुद का परीक्षण करा लें। बहुत जल्द वापसी करूँगा।”
आपको बता दें पिछले साल लॉकडाउन खुलने के बाद से ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब तक के सबसे व्यस्त फिल्मी सितारों में से एक रहे हैं। उन्होंने ‘बेल बॉटम’ और ‘अतरंगी रे’ सहित कई फिल्मों की पूरी कर दी है। वर्तमान में वह ‘राम सेतु’ पर काम कर रहे थे। आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में अक्षय कुमार से पहले कई और बॉलीवुड हस्तियां भी आ चुकी है।
Akshay Kumar के अलावा ये सितारे भी हो चुके हैं पोजिटिव
आलिया भट्ट
शुक्रवार को ट्विटर के जरिए अभिनेत्री ने अपने कोरोनावायरस होने की खबर दी। अभिनेत्री ने लिखा “सभी को नमस्कार मैंने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मैंने तुरंत खुद को अलग कर लिया। अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं कृपया सुरक्षित रहें।
रणबीर कपूर व नीतू कपूर
आलिया भट्ट से पहले अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी मां नीतू कपूर भी इस वायरस की चपेट में थे। जिसकी जानकारी नीतू कपूर ने 9 मार्च को अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी।
संजय लीला भंसाली
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी वायरस से लड़ाई की। 9 मार्च को कोरोनवायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने के बाद फिल्म निर्माता दो सप्ताह के लिए घर से बाहर चले गए थे।
कार्तिक आर्यन
इस समय के सबसे मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन ने 22 मार्च को अपने पाज़िटिव होने की खबर टविटर के जरिए दी।
परेश रावल
अपने संक्रमण की जानकारी देते हुए परेश रावल ने लिखा ” उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “दुर्भाग्य से, मैंने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया खुद को जांच लें।”
आमिर खान
आमिर खान भी इसकी चपेट में आ गए। 24 मार्च को अभिनेता के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की।
सचिन तेंदुलकर
अभी कुछ ही दिन पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भारती कराया गया था।