शारदीय नवरात्र 2019: आइए जानें सबकुछ हर सवाल का जवाब
29 सितंबर 2019, रविवार से शरद नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा हैं, यह पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता हैं| इन नौ दिनों में देवी माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं, इस दौरान लोग व्रत आदि रखते हैं और देवी को प्रसन्न करते हैं| बता दें कि देवी माँ की सवारी शेर को माना जाता हैं लेकिन नवरात्रि में उनके वाहन, उनके आगमन के दिनों मुताबिक बदलते रहते हैं| ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों में देवी माँ के भोग क्या हो, नौ दिन में किस रंग के कपड़े पहने और पीरियड्स के दिनों में महिलाएं देवी की पूजा कैसे करे, के बारे में बताने जा रहे हैं|
नौ दिनों में कौन सी देवी की पूजा की जाती हैं
नवरात्रि में देवी के नौ स्वरूपो की पूजा की जाती हैं, इन नौ दिनों में पहले दिन माँ शैलपुत्री, दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी पूजा, तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा पूजा, चौथे दिन माँ कूष्मांडा पूजा, पांचवे दिन माँ स्कंदमाता पूजा, छठे दिन माँ कात्यायनी पूजा, सातवे दिन माँ कालरात्रि पूजा, आठवे दिन माँ महागौरी, नौवे दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जाती हैं|
क्या हो नवरात्रि के नौ दिन में देवी माँ के नौ भोग
नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया हैं और इस नौ दिनों में देवी माँ के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं, ऐसे में देवी माँ की पूजा करते समय नौ दिनों तक अलग-अलग भोग माँ को लगाए| पहले दिन देवी माँ को गाय का घी, दूसरे दिन माँ को शक्कर, तीसरे दिन दूध का भोग, चौथे दिन मालपूआ का भोग, पांचवे दिन केले का भोग, छठे दिन शहद, सांतवे दिन गुड़, आठवे दिन नारियल और नौवे दिन देवी माँ को तिल का भोग लगाए| ऐसा करने से देवी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी|
कौन से रंग के कपड़े नवरात्रि के नौ दिनों में पहने
नवरात्रि के दिनों में रंगो का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, ऐसा माना जाता हैं कि व्यक्ति के जीवन में इन रंगो का खास महत्व हैं इसलिए नवरात्रि का व्रत करते समय इन नौ दिनों में नौ रंग के कपड़े पहने| इसके लिए आप नवरात्रि के पहले दिन लाल रंग के कपड़े, दूसरे दिन पीला, तीसरे दिन हरा, चौथे दिन सिलेटी, पांचवे दिन नारंगी, छठे दिन सफ़ेद, सातवे दिन गुलाबी, आठवे दिन स्काई ब्लू और नौवे दिन मोर के हरे रंग के कपड़े पहने|
पीरियड्स के दिनों में महिलाएं नवरात्रि में देवी माँ की पूजा कैसे करे
नवरात्रि का व्रत रखना बहुत लाभदायी माना जाता हैं और ऐसा कहा जाता हैं कि जो इन नौ दिनों में देवी की पूजा-अर्चना करता हैं उसके ऊपर देवी माँ की विशेष कृपा बनी रहती हैं| लेकिन यदि नवरात्रि के दिनों में आपके पीरियड्स आ गए तो फिर उस दौरान आप देवी माँ की तीन दिनों तक पूजा ना करे बल्कि तीन दिन तक आपके घर के कोई भी सदस्य आपकी जगह पूजा कर सकते हैं| इसके साथ ही ब्रह्मचर्य का भी पालन करे| इससे आपकी श्रद्धा देवी माँ के प्रति प्रकट होती हैं और आपके ऊपर देवी माँ की पूजा हमेशा बनी रहेगी|
नवरात्रि में लगने वाला हैै ग्रहण, इन 3 राशियों पर मंडरा रहा हैै बड़ा खतरा
अपने बच्चों की सलामती के लिए कल करें संतान सप्तमी का व्रत, शुभ मुहूर्त व पूजा विधि