आज पीएम मोदी वाराणसी को देंगे 2900 करोड़ की सौगात, बीएचयू के कैंसर सेंटर का करेंगे उद्घाटन
एक बात तो तय है की विकास हुआ है और लगातार हो भी रहा है और काफी तेज़ी से हो रहा जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र, वाराणसी। जी हाँ, जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई है और पीएम मोदी वाराणसी के सांसद बने हैं उसके बाद से एक के बाद एक लगातार काशी को ढेर सारी सौगात मिलती रही है। पहले काशी का सुंदरिकरण, फिर बिजली, फिर सड़कें उसके बाद बाबतपुर हवाई अड्डे से 10 किमी तक शानदार फ़्लाइओवर जो आपको किसी मेट्रो सिटी से कम का अनुभव नहीं देता है।
उसके बाद और तमाम छोटी बड़ी सौगातें जिनमे कई सारे फ़्लाइओवर भी शामिल है जो काशीवासियों को जाम से निजात तो दिलाया ही साथ ही साथ शहर को एक अलग ही तस्वीर भी बना दी। इसके अलवा बात करें अन्य सुविधाओं की तो आपको याद होना चाहिए की कुछ समय पहले से ही काशी को कई सारी नई नई ट्रेन सुविधाएं भी मिली जिनमे अभी हाल ही में पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू हुई “वंदे भारत एक्स्प्रेस” जो की भारत की पहली सेमी हाइ स्पीड ट्रेन है और ये वाराणसी से दिल्ली के रूट पर अधिकतम 160 किमी की रफ्तार से दौड़गी।
वैसे इसके अलावा और भी बहुत सी सुविधाएं हैं जो पिछले चार से साढ़े चार वर्षों में काशी को मिली है जिसके लिए काशीवासी कई दशक से मोहताज थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की आज 19 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी वाराणसी दौरे पर आ रहे और इस दौरान काशी को कुल 29,00 करोड़ रुपये की सौगात देंगे जो निश्चित रूप से काशी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अपने कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी मंगलवार को दस बजे वाराणसी पहुंचेंगे और फिर बाबतपुर एयरपोर्ट से वह सेना के हेलीकाप्टर से डीरेका आएंगे।
यहाँ पर सबसे पहले डीरेका में पीएम मोदी लोको कार्यशाला का निरीक्षण कर परिवर्तित लोकोमोटिव का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी संत रविदास की जन्मस्थली में बनाया जाने वाला यह प्रस्तावित संत रविदास का स्मारक का अभी अनावरण करेंगे तथा मंदिर में लंगर भी चखेंगे।
पीएम के स्वागत के लिए रात से ही चल रही तैयारी
वो करोड़ों रुपये से तैयार आधुनिक तकनीक से निर्मित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर, टाटा मेमोरियल सेंटर का उदघाटन करेंगे। बता दें की वाराणसी में शुरू हो रहे इस कैंसर संस्थान से ना सिर्फ काशी के लोगों को बल्कि आस पास के जिले और पड़ोसी राज्य के मरीजों को भी काफी लाभ मिलेगा। सबसे खास बात ये है की इस संस्थान में कैंसर मरीजों का बहुत ही कम खर्च में बेहतर इलाज होगा। इस अस्पताल में कुल 300 से ज्यादा बेड हैं साथ ही साथ ये अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस है।