बॉलीवुड ने लिया बड़ा फैसला, अब पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वाले लोगों को भी नहीं मिलेगा काम
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वालों का विरोध शुरू हो गया हैं| फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाईज़ के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने कहा हैं कि एफडब्लूआईसीई ने पुलवामा में हमले में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया हैं| दरअसल इस समय पूरा भारत आक्रोश में हैं और सभी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पंडित ने कहा हैं कि यदि कोई फिल्म निर्माता पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की जिद करता हैं तो उस फिल्म निर्माता पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा और हम इसकी आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं| इसके अलावा उन्होने संगीत कंपनियों से कहा हैं कि सीमा पार से बार-बार आतंकी हमले होने के बावजूद ये पाकिस्तानी कलकाराओं के साथ काम करते हैं, ऐसे में उन्हें शर्म आनी चाहिए| लेकिन यदि उन्हें शर्म नहीं आती हैं तो हमे उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर करना पड़ेगा|
इसके आगे कहते उन्होने कहा कि आतंकवादियों द्वारा भारत पार हमला करने के बाद बार-बार बॉलीवुड इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करने की कसम खाई हैं| लेकिन फिल्म इंडस्ट्री अपने बातों पर ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाती हैं| दरअसल जम्मू कश्मीर के बाहर से जीतने नुकसान का अंदाजा हम लगा रहे हैं, ये नुकसान उससे का गुना बढ़ कर हैं और इसकी भरपाई एक-दो सालों में नहीं बल्कि कई सालों में होगी|
यह भी पढ़ें : पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते समय पीएम मोदी ने किया कुछ ऐसा जो परिवार के अलावा कोई नहीं कर सकता
इतना ही नहीं सवाल यह भी उठता हैं कि कैसे कोई एक व्यक्ति इतना ज्यादा मात्रा में आरडीएक्स लेकर जम्मू कश्मीर में छिपाकर ला सकता हैं| ऐसे में जब आतंकवादी हमले इतने ज्यादा हो रहे हैं तो ऐसे में सोचना मुश्किल हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग पाकिस्तानी कलाकारों की तरफ रुख कर रहे हैं| इसके आगे पंडित ने कहा कि ‘किस तरह की सुरक्षा उन्हें इस स्वार्थ के लिए प्रेरित करे, जो भी उसे रुकना होगा| एफडब्लूआईसीई और फिल्म इंडस्ट्री तथा टीवी इंडस्ट्री के 24 संघो मे शहीदों और उनके परिजनों के सम्मान में रविवार को दोपहर बजे से चार बजे तक फिल्म सिटी दरवाजे से एकजुटता मार्च निकाला और पाकिस्तानी कलाकारों का और उनके साथ काम करने वालों का बहिष्कार किया|