अभी अभी: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री का 57 वर्ष की उम्र मे हुआ निधन, आखिरी ख्वाहिश रह गयी अधूरी
एक जमाने की मशहूर बॉलीवुड अदाकारा गीता कपूर जिन्होने फिल्म “पाकीजा” में राजकुमार की दूसरी पत्नी का किरदार निभाया था ने आज शनिवार को (26 मई 2018) हम सभी क अलविदा कह कर चली गई हैं। बता दें की गीता कपूर ने मुंबई स्थित एक वृद्धाश्रम में अपनी अंतिम सांस ली। ऐसा बताया जा रहा है की गीता कपूर करीब पिछले एक वर्ष से अपने बच्चों की राह देख रही थीं मगर उन्हें देखने कोई नहीं आया और आखिर में वो हम सभी को छोड़ कर दूसरी दुनिया में चली गईं।
After reports of being abandoned last year, Pakeezah actress Geeta Kapoor passes away https://t.co/azpZ6Rnfhx
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 26, 2018
आखिरी ख्वाहिश रह गयी अधूरी
बता दें की उनकी मौत की खबर की पुष्टि प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने अपने ट्वीटर हैंडल पर की है। उन्होंने उनका एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उनका शव नजर आ रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ’57 साल की गीता कपूर के पार्थिव शव के पास खड़ा हूं, जिन्हें एक साल पहले उनके बच्चे एसआरवी असपताल में छोड़ कर चले गए थे। ओल्ड एज होम में उन्होंने आज अपनी आखिरी सांस ली। हमने उनका काफी ख्याल रखने की कोशिश की, लेकिन बेटे और बेटी से मिलने की उनकी ख्वाहिश अधूरी ही रह गयी और उनका इंतजार उन्हें दिन प्रतिदन कमजोर बना रहा था।
Standing besides the dead body of Actress #GeetaKapoor 57 who was abandoned by her kids in #SRVHospital a year back breathed her last at a suburban Old age home today morning. We tried our best to keep her healthy but her wait for her Son&daughter made her weaker day by day. #RIP pic.twitter.com/yCChdzeSEt
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 26, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अदाकारा गीता कपूर ने करीब 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था मगर उनको कमाल अमरोही की “पाकीजा” के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। फिल्म ‘पाकीजा” में गीता कपूर ने राजकुमार की दूसरी बीवी का किरदार निभाया था जबकि इस फिल्म में मीना कुमार का मुख्य किरदार था।