Cannes 2019: दीपिका के कान्स लुक को देख रणवीर हुए पागल, फोटो पर किया ये कमेंट
72वें कांन्स फिल्म फेस्टिवल आगाज़ 14 मई को हो चुका है, भाग लेने वाली फिल्मोंं का प्रीमियर भी शुरू हो चुका है। दुनियाभर के मशहूर सितारे कांन्स पहुँचकर अपनी मौजूदगी दर्ज़ करवा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत से अभिनेत्रियां पहुँचकर रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर रहीं है। कल ड्रामा फिल्म रॉकेटमैन के प्रीमियर दीपिका पादुकोण नज़र आयीं। हाल में दीपिका ने मेट गाला में एक शानदार लुक में एंट्री की थी और कांस में भी उनका जलवा कम नहीं लगा। कान्स में दीपिका ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की लॉन्ग ट्रेल वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी। इस ड्रेस का मेन अट्रेक्शन था इसका स्टेटमेंट बो। दीपिका की कांन्स की डिज़ाइनर पीटर डुंडास द्वारा डिजाइन की गयी थी।
दीपिका के लुक में सबसे ख़ास बात उनका हेयर लुक और मेक अप था। दीपिका का रिवर्स कैट आई मेकअप उनके लुक को और रहा था। साथ ही हाई पोनीटेल हैरस्टीले भी दीपिका के पूरे लुक को काफी सूट कर रही थी। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक दीपिका के इस लुक की चर्चा हो रही है। वहीं दीपिका को बहुत सारी फैशन मैगज़ीन्स ने उन्हें बेस्ट ड्रेस्ड की केटेगरी रखा। दीपिका ने कांन्स के रेड कारपेट पर कदम रकने से पहले सोशल मीडिया पर अपने लुक की तस्वीरें शेयर की जिसे खूब लाइक किया जा रहा है। उन्ही तस्वीरों पर दीपिका के पति रणवीर सिंह ने भी कमेंट करके बोले ‘एलीगेन्स की मूरत’।
इससे पहले दिन के दौरान, दीपिका ने अपनी रेड कार्पेट पर आने की तैयारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। दीपिका एक सफेद बटन-डाउन शर्ट पहनी थी, एक लंबे डेनिम जैकेट और ढीली डेनिम पैंट के साथ जोड़ी थी। उन्होंने पोलराइज़्ड ब्लैक शेड्स और रेड स्टिलेट्टो हील के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया हुआ था । रेड कलर की लिपस्टिक और सीधे बालों में वह बेहद सरल और आकर्षक रहीं थीं।