Indian Railway : भारतीय रेलवे दे रही बिजनेस करने का मौका, कम पूंजी में होगी लाखों की कमाई
इंडियन रेलवे आपके लिए एक बहुत सुनहरा मौका लाया है, आप भी अगर बिजनेस का प्लान कर रहे हैं तो आप इंडियन रेलवे से जुड़कर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस में कम पूंजी में भी बंपर मुनाफा आपको हो सकता है। आपको बता दें कि आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत भारतीय रेलवे (Indian Railway) आपको लघु और मध्यम उद्यम को अपना बिजनेस बनाने का मौका दे रहा है तो अगर आप भी इसके सहभागी बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। इसके तहत रेलवे के साथ जुड़कर आप अपना एक बढ़िया बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
Indian Railway के साथ कैसे स्टार्ट करें बिजनेस
आपको बता दें कि रेलवे सालाना 7 हजार करोड रुपए से ज्यादा के प्रोडक्ट खरीदता है, जिसमें टेक्निकल और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स के साथ-साथ डेली यूज़ में आने वाले भी कई तरह के सामान शामिल होते हैं। ऐसे में आप भी छोटा कारोबारी बनकर रेलवे को अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं और काफी मुनाफा कमा सकते हैं।
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी रेलवे के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट https://ireps.gov.in और https://gem.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
ऐसे शुरू करें अपना बिजनेस
बिजनेस को शुरू करने के पहले ये बात अच्छे से समझ लीजिये कि रेलवे प्रोडक्ट उस कंपनी से खरीदता है जो मार्केट में सबसे सस्ता अपना प्रोडक्ट सप्लाई करता है। ऐसे में आपको कोई ऐसे प्रोडक्ट को चुनना होगा जो आप किसी कंपनी से सस्ते में खरीद सकते हो और उसके बाद उसको बेचने में आपको मुनाफा मिल सके। प्रोडक्ट खरीदने के बाद इसके लिए आप एक डिजिटल सिग्नेचर बनाएंगे। उसकी मदद से आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर नए टेंडर देख कर टेंडर डाल सकते हैं। टेंडर डालते समय अपनी लागत और प्रॉफिट का ध्यान रखते हुए टेंडर को पूरा फिल करना होगा। इसके अलावा ध्यान रहे कि आप के रेट कॉम्पिटेटिव रहे ताकि आपको टेंडर मिलने में आसानी हो।
सर्विस की सप्लाई के लिए रेलवे कुछ तकलीफ योगिता मांगता है, जिनका आपको पूरा ख्याल रखना होगा। इसके अलावा रेलवे एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है, जिसमें रेलवे के किसी टेंडर की लागत का 25 फ़ीसदी तक की खरीद में 15 फीसदी तक की प्राथमिकता देगी। इसके अलावा छोटे उद्योगों को धरोहर राष्ट्रीय सुरक्षा जमानत राशि जमा करने की शर्तों में भी काफी हद तक छूट मिलेगी।
आपको बता दें कि अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है, या आप रेलवे की किसी और एजेंसी में प्रोडक्ट सप्लाई करने के लिए रजिस्टर करा कर रखे हैं, तो आपको इसके लिए दोबारा नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। एक बार करा रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रेलवे के साथ आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।