भारत के 10 अनसुने रहस्य जिससे अभी तक आप भी थे अनजान
Youthtrend Viral Desk : भारत को हमेशा से ही ऋषियों और देवताओं की भूमि माना जाता रहा हैं भारत में बड़े-बड़े मंदिर हैं जिनका अपना ही महत्व हैं तो वहीं देश में ऐसी बहुत सी ऐसी जगहें हैं जो रहस्यों से भरी हुई हैं आज हम आपकों भारत के 10 अनसुने रहस्य/रहस्यमयी जगह के बारें में बताने जा रहें हैं।
भारत के 10 अनसुने रहस्य
मौजूद हैं कई रहस्यमयी मंदिर
देश मे वैसे तो बहुत से प्रमुख मंदिर हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जो रहस्यों से भरे हुए हैं श्री पद्मनाभम मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर, खजुराहों का मंदिर, लेपाक्षी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, निधिवन, सोमनाथ मंदिर, कामाख्या देवी, शनि शिंगणापुर, ये ऐसे मंदिर हैं जो काफी ज्यादा रहस्यों से भरे हुए हैं।
ये भी पढ़े :-गर्व : Statue Of Unity दुनिया के ‘8 अजूबों’ की लिस्ट में हुआ शामिल
कैलाश पर्वत
भारत के 10 अनसुने रहस्य में कैलाश पर्वत जिसे भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता हैं वह भी शामिल है, वैज्ञानिकों के मुताबिक कैलाश मानसरोवर धरती का केंद्र हैं, इसे अप्राकृतिक शक्तियों का केंद्र भी कहा जाता हैं कहा जाता हैं कि यहां आकर दसों दिशाएं मिलती हैं और ये पृथ्वी और आकाश का केंद्र बिंदु भी हैं।
यह भी पढ़ें : लाखामंडल का चमत्कारी शिवलिंग – ऐसा मंदिर जहां मृत व्यक्ति भी हो जाता हैं जिंदा
सोने का भंडार
हम सबने श्री पद्मनाभम मंदिर के दरवाजों के पीछे छिपे सोने के बारें में तो सुना ही हैं लेकिन क्या आपकों पता हैं कि इसके अलावा एक ऐसी जगह भी हैं जहां सोने का भंडार हैं, कहा जाता हैं कि बिहार राज्य के राजगीर जिले में मौर्य शासक का सोने का भंडार छिपा हुआ हैं। बताया जाता हैं कि इसी जिले में सोने के भंडार वाली गुफा भी हैं लेकिन अभी तक इसकी खोज नहीं हो सकी हैं।
ये भी पढ़े :-तो क्या सिर्फ अफवाह थी सोनभद्र में 3 हजार टन सोना मिलने की खबर !
रूपकुंड झील
देश में ऐसी बहुत से झील या तालाब हैं जो रहस्मयी हैं जैसैकि महाराष्ट्र में स्थित लोनार झील, उसी प्रकार एक ऐसी ही झील हैं रूपकुंड झील जो स्थित हैं हिमालय में, बताया जाता हैं कि यहां से 22 फुट का विशाल नरकंकाल मिला था, प्राचीन समय में इसी जगह से सरस्वती नदी बहा करती थी और जिस तरह का नरकंकाल मिला हैं वो आज से लगभग 5 लाख वर्ष पूर्व से लेकर 1 करोड़ 20 लाख वर्ष पूर्व रहा करते थे।
जतिंगा गांव
असम में एक गांव हैं जतिंगा, कहा जाता हैं कि इस गांव में काफी समय से बिना किसी वजह के पक्षियों की मृत्यु हो जाती हैं इस बारें में काफी शोध हुए हैं पर कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें : गर्भ संस्कार : आइये जानें क्या है गर्भ संस्कार का ज्ञान विज्ञान
गुफाएं भी हैं रहस्मयी
देश में ऐसी बहुत सी गुफाएं हैं जो प्राचीन काल से ही मौजूद हैं लेकिन किसी को ये पता नहीं कि इन गुफाओं का निर्माण किसने और कब करवाया जैसैकि अजंता-एलोरा की गुफा, भीम बेटका की गुफा, एलिफेंटा गुफा, बाघ गुफा इत्यादि। इनमें से कुछ गुफाओं में कुछ चित्रकारी भी मिली हैं जिनके बारें में कहा जाता हैं कि ये लगभग 35000 साल पुरानी हैं।
ये भी पढ़े :-क्या हैं लोनार झील का इतिहास, रातोंरात गुलाबी हो गए पानी का क्या हैं रहस्य?
श्रीकृष्ण की द्वारिका नगरी
श्रीकृष्ण भगवान ने गुजरात में समुद्र के किनारे अपनी नगरी द्वारिका बसाई हुई थी, पुराणों के अनुसार जब श्रीकृष्ण स्वर्गलोक के लिए चले गए थे तो उनकी पूरी नगरी समुद्र के नीचे डूब गई थी लेकिन ये अभी तक
रहस्य हैं कि ये नगरी कैसे डूबी।
यह भी पढ़ें : कोई भी मंत्र पढ़ने से पहले क्यों बोलते हैं ‘ॐ’, बेहद गहरा है रहस्य
अलैया भूत लाइट
पश्चिम बंगाल में समुद्री इलाके के नजदीक दलदली क्षेत्रों में कई बार अजीबोगरीब रोशनी दिखने की बात सामने आई हैं कहा जाता हैं कि ये मरे हुए मछुआरों की आत्माएं हैं जो किसी ना किसी वजह से मर गए हैं, बताया जाता हैं कि जो इन रोशनी को देख लेता हैं वो भी जल्दी मर जाता हैं।
देश के विचित्र मानव
इस देश में देवताओं के अलावा ऐसे बहुत से व्यक्ति रहें हैं जो काफी ज्यादा वर्षों तक जिए हैं जैसेकि देवहरा बाबा जिनके बारें में कहा जाता हैं कि वो 750 वर्ष तक जिंदा रहें, इसके अलावा गणपति सरस्वती जो 286 वर्ष
तक इस धरती पर रहें, त्रैलंग स्वामी, संत लोकनाथ जी भी दुनिया पर लंबे समय तक रहें हैं।
यह भी पढ़ें : ‘हर हर महादेव’ का क्यों किया जाता है उद्दघोष, जानें क्या होता है इसका मतलब
यमद्वार
भले ही तिब्बत को अब चीन ने अपने कब्जे में ले लिया हैं लेकिन पहले ये भारत का ही हिस्सा था, तिब्बत में दारचेन के पास स्थित हैं यम का द्वार, बताया जाता हैं कि ये द्वार कैलाश यात्रा के बीच में पड़ता हैं। इस द्वार को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक यमराज का द्वार माना जाता हैं ये भी कहा जाता हैं कि अगर कोई यहां रात को रुक जाए तो अगली सुबह तक वो जिंदा नहीं रहता, इस को लेकर बहुत से शोध हुए पर कोई सफलता हासिल नहीं हुई।