News

Parag Agrawal : Twitter डील के बाद पराग को CEO पद से हटाने पर Elon Musk को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

Parag Agrawal : एलन मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद, प्रमुख अधिकारियों के बारे में बताया गया है कि उन्होंने ट्विटर को बॉय-बॉय कर दिया है. इस फेहरिस्त में कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल हैं. सीएफओ नेड सेगल, विजया गड्डे और सीन एडगेट सभी कंपनी छोड़कर जा रहे हैं. इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि उनका नाम कहीं सामने नहीं आना चाहिए.

हालांकि, पराग अग्रवाल के ट्विटर खाते पर जो डिटेल है, उसको नहीं बदला गया है. उसमें पराग अग्रवाल ने अभी भी लिखा है कि वे ट्विटर के सीईओ हैं. हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि एलन मस्क ने Parag Agrawal को सीईओ पद से हटा दिया है. पराग अग्रवाल को नवंबर 2021 में काफी भारी भरकम पैकेज पर नियुक्त किया गया था, जिसमें 1 मिलियन डॉलर वार्षिक वेतन, बोनस, साथ ही परफॉर्मेंस पर आधारित स्टॉक यूनिट्स और संयुक्त 12.5 मिलियन डॉलर की प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट्स शामिल थीं.

Parag Agrawal को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

Parag Agrawal

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अगर मस्क ने आईआईटी बॉम्बे के स्नातक को सीईओ के पद से हटाया, तो Parag Agrawal को 60 मिलियन डॉलर मिल सकते हैं.

सोशल मीडिया दिग्गज के सीईओ के रूप में 38 वर्षीय कार्यकारी का संक्षिप्त समय कठिन और अराजक था, हालांकि, अग्रवाल को नवंबर 2021 में ट्विटर का सीईओ बनाया गया था, तो इस बहुराष्ट्रीय फर्म के शीर्ष पर पहुंचने वाले भारतीय अधिकारियों के तेजी से बढ़ते क्लब में शामिल हो गए.

अग्रवाल तब ट्विटर का हिस्सा बने, जब 2011 में कंपनी में 1,000 से कम कर्मचारी थे. स्टैनफोर्ड में कंप्यूटर विज्ञान में डॉक्टरेट का काम पूरा करते हुए, वह एक इंजीनियर के रूप में कंपनी में शामिल हो गए. अग्रवाल संगठन के अंदर आगे बढ़े और 2017 में उन्हें ट्विटर का सीटीओ नियुक्त किया गया. Parag Agrawal, जिन्हें ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था. उन्होंने कंपनी के सीईओ के रूप में पदभार तब संभाला, जब डोर्सी ने इस्तीफा दे दिया.

सीईओ का पद संभालने के कुछ महीने बाद ही एलन मस्क ट्विटर में दखल देने लगे. न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक, अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि Parag Agrawal ने ही मस्क को ट्विटर की डील को कम्पलीट करने के लिए बैंकरों और बोर्ड के सदस्यों के साथ काम किया, भले ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने कंपनी के बारे में काफी तीखी टिप्पणी की थी.

न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, “पिछले साल ट्विटर के सीईओ नियुक्त किए गए अग्रवाल की मस्क के साथ सार्वजनिक और निजी रूप से कहासुनी हो गई थी. मस्क ने ‘कंटेंट मॉडरेशन’ (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया) को लेकर हुए निर्णयों के मामले में गाड्डे की भूमिका की भी सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी.”

ट्विटर के सह-संस्थापक बिज स्टोन ने इन अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पराग, विजया और नेड सेगल ट्विटर में योगदान के लिए आपका आभार. बहुत ही प्रतिभाशाली होने के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान भी.’’

इसके साथ ही मस्क ने ट्विटर पर अपने विवरण को बदलकर ‘चीफ ट्विट’ कर दिया है.

द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा के प्रमुख गड्डे को भी बर्खास्त कर दिया गया है.

इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के जनरल काउंसल सीन एडगेट और मुख्य ग्राहक अधिकारी सारा पर्सनेट को भी मस्क ने निकाल दिया है.

अंदरूनी सूत्र के अनुसार, Parag Agrawal को 38.7 मिलियन डॉलर, सहगल को 25.4 मिलियन डॉलर, गड्डे को 12.5 मिलियन डॉलर और पर्सनेट को 11.2 मिलियन डॉलर मिले.

(With Agency Inputs) and Indiatv.com

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.