Varanasi

Varanasi News: बनारसी साड़ी से लेकर काशी की चटपटी चाट तक, अब पूरा बनारस मिलेगा एक ही छत के नीचे

Varanasi News | देश के सबसे पुराने शहरों में से एक काशी जिसे एक पवित्र नगरी भी कहा जाता है, अपने खूबसूरत घाटों और मंदिरो के लिए विश्व विख्यात है। हिंदुओं की आस्था का प्रतीक काशी विश्वनाथ मंदिर भी यहीं स्थित है, यहीं पर वो मणिकर्णिका घाट है जिसके इतिहास के बारे में सब जानते है। इन सबके अलावा वाराणसी अपनी साड़ियों और चाट के लिए भी जाना जाता है।

कहा जाता है कि बनारसी साड़ी और यहां की कलाकृतियां सबसे अलग और बेमिसाल होती है, वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा अब काशी आने वाले सभी पर्यटकों और निवासियों के लिए एक ही छत के नीचे काशी की सभी प्रसिद्ध चीजें ले कर आ रहा है। जानकारी के अनुसार ये निर्माण कार्य दशाश्वमेध घाट के नजदीक किया जा रहा है।

Varanasi News: एक छत के नीचे मिलेगा पूरा बनारस

Multi-Story Commercial Complex

उपलब्धि: काशी बनेगा देश का पहला Inter Model Station, अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से होगा लैस

वाराणसी (Varanasi News) के विकास प्राधिकरण के द्वारा पर्यटकों की सुविधा हेतु इस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण दशाश्वमेध घाट के पास किया जाएगा। ये घाट पर्यटन के लिहाज से काशी का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध स्थल है, यहां विश्वनाथ मंदिर में होने वाली सुप्रसिद्ध गंगा आरती को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ जुटती है। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर की तंग गलियों में आकर पर्यटक जमकर खरीदारी का लुत्फ भी उठाते है।

इसी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन के द्वारा मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण यानी VDA की उपाध्यक्ष के अनुसार वाराणसी प्राधिकरण की 3082 वर्ग मीटर खाली जमीन पर बहुमंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है।

क्या-क्या मौजूद होगा इस कॉम्प्लेक्स में

जानकारी के मुताबिक इस कॉम्प्लेक्स में शहर की सभी प्रसिद्ध खान-पान की दुकानें एक साथ एक ही जगह मिलेंगी। इसके अलावा दुनिया में मशहूर बनारसी साड़ी, काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए पूजन सामग्री वाली दुकानें, लकड़ी के खिलौने की दुकानें और गुलाबी मीनाकारी भी आपको एक ही छत के नीचे मिलेगी। इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आ रही है कि इस व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स की लोअर ग्राउंड फ्लोर पर 68 दुकानें बनाई जाएंगी और पहली मंजिल पर फ़ूड कोर्ट के लिए 42 दुकानों का निर्माण कार्य किया जाएगा।

पर्यटकों के आराम करने हेतु इस कॉम्प्लेक्स के परिसर में एक विशाल पार्क भी बनाया जाएगा जहां शॉपिंग और घूमने-फिरने के बाद पर्यटक आराम फरमा पाएंगे। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है बनारसी चाट खाने के साथ शॉपिंग करने के बाद यहां पर पर्यटक क्वालिटी समय भी बिता पाएंगे।

विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मिलेगी सौगात

Multi-Story Commercial Complex

अगले साल यानी 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और यही उम्मीद लगाई जा रही है कि चुनावों से पहले ही काशी को इस मल्टी स्टोरी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का तोहफा मिल जाएगा। इस बिल्डिंग को पूरा करने का लक्ष्य इसी साल तक दिसम्बर तक रखा गया है और फिलहाल 24 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पर्यटकों की सुविधाओं के अलावा इस बिल्डिंग के द्वारा लगभग 200 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।