VaranasiNews

Shooting Range in Varanasi: PM Modi ने निभाया काशी की बेटी से किया वादा

Shooting Range in Varanasi | देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को वाराणसी के दौरे पर जा रहे है जहां वो विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा और भी खास इसलिए है क्योंकि अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री पिछली बार देव दीपावली के बाद अब पहली बार आ रहे है। कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने के अलावा प्रधानमंत्री एक शूटिंग रेंज (Shooting Range in Varanasi) का भी उद्घाटन करेंगे जिसको बनवाने का वादा उन्होंने काशी की बेटी सुमेधा पाठक से किया था।

जब 19 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री वाराणसी आए थे तो सुमेधा पाठक जो एक दिव्यांग शूटर है उन्होंने पीएम से BLW में स्थित हैलीपैड में मुलाकात की थी। उस मुलाकात के दौरान उन्होने पुलवामा आतंकी हमले में घायल हुए शहीद वीर जवानों की परिवार की सहायता हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष हेतु 21000 रुपये का चेक दिया था। इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से एक खास अपील भी की थी, आइये जानते है कि प्रधानमंत्री ने सुमेधा पाठक से ऐसा कौन सा वादा किया था जो अब पूरा होने जा रहा है।

पीएम से की थी शूटिंग रेंज बनवाने की अपील

Shooting Range in Varanasi

PM Modi Varanasi Visit: सावन से ठीक पहले पीएम मोदी काशी को दे सकते हैं बड़ी सौगात

दिव्यांग शूटर सुमेधा पाठक ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें खुद की शूटिंग की सफलता के बारे में बताने के साथ उन्हें वाराणसी के बदहाल हो चुके शूटिंग रेंज (Shooting Range in Varanasi) के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वाराणसी में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के बहुत से निशानेबाज है लेकिन अच्छा शूटिंग रेंज ना होने की वजह से उन्हें प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिल पाता है।

उन्होंने पीएम से कहा कि वाराणसी में एक अच्छे शूटिंग रेंज को बनवा दीजिये जिसके जवाब में पीएम ने उन्हें वादा किया था कि वाराणसी के रायफल क्लब को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा वाला बनवाएंगे और इसी वादे को पूरा करते हुए पीएम 15 जुलाई को नए शूटिंग रेंज का शिलान्यास करेंगे।

Shooting Range in Varanasi: 6 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य पूरा

Shooting Range in Varanasi

वाराणसी में बन रहा प्रदेश का सबसे बड़ा स्मार्ट सरकारी स्कूल, लिफ्ट से लेकर मिलेंगी ये सभी सुविधाएँ (youthtrend.in)

वाराणसी में पिस्टल शूटिंग रेंज (Shooting Range in Varanasi) को बनवाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के राजकीय निर्माण विभाग की भदोही इकाई को दी गई है, ये निर्माण कार्य कैंट एरिया में स्थित रायफल क्लब में किया जाएगा। इस निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 5.04 करोड़ का बजट पास किया गया है, इस योजना से जुड़े अधिकारी राम विजय सिंह के अनुसार 15 जुलाई को पीएम के द्वारा उद्घाटन करने के बाद निर्माण कार्य में तेजी लाई जायेगी और आने वाले 6 माह में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने की संभावना है।

शूटिंग रेंज की की क्या होगी खासियत

Shooting Range in Varanasi

काशी कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के लिए वाराणसी आएंगे जापान के प्रधानमंत्री (youthtrend.in)

ये नया शूटिंग रेंज (Shooting Range in Varanasi) दो मंजिला भवन में बनाया जाएगा जिसमें 50 मीटर के 13 लेन ग्राउंड फ्लोर पर 1010 स्क्वायर मीटर जगह में तैयार किया जाएगा। इस दो मंजिला भवन की पहली मंजिल पर 865 स्क्वायर फीट क्षेत्र में इंडोर रेंज के लिए 10 मीटर के 20 लेन बनाये जाएंगे। इसके अलावा यहां पानी की समुचित व्यवस्था के साथ वॉशरूम भी बनवाये जायेंगे।

सुमेधा ने दिया पीएम को धन्यवाद

जब समाचार पत्र से सुमेधा पाठक को इस बारे में जानकरी मिली तो उनकी खुशी का बिल्कुल भी ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने कहा कि उनके साथ सभी निशानेबाज पीएम के प्रति आभार व्यक्त करते है और ह्रदय की गहराई से उन्हें धन्यवाद कहते है।