VaranasiNews

उपलब्धि: काशी बनेगा देश का पहला Inter Model Station, अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से होगा लैस

Inter Model Station | भगवान विश्वनाथ की नगरी काशी में लगातार विकास कार्य चल रहे है और काफी तेजी से चल रहे है, वाराणसी में आए दिनों किसी ना किसी परियोजना का उद्घाटन होता ही रहता है। अभी हाल में ही देश के पीएम और वाराणसी के सांसद श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बहुत ही परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है।

हाल में ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वाराणसी में सबसे बड़ी परियोजना को शुरू करने का निर्णय लिया है। काशी को ट्रांसपोर्ट हब बनाने के लिए काफी तेजी से काम किया जा रहा है, अब काशी में एक ही जगह से जल, थल और नभ की यात्री सुविधा मिलने जा रही है। इस इंटर मॉडल स्टेशन (Inter Model Station) वाली योजना को पूर्ण करने के लिए वाराणसी में 40 एकड़ की जमीन को चिन्हित किया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर भी तैयार कर ली गई है, इस इंटर मॉडल स्टेशन पर ट्रांसपोर्ट की सेवा के अलावा फाइव स्टार होटल के साथ अर्बन हाट और अन्य यात्री सुविधाएं भी मौजूद होंगी।

Inter Model Station: 3000 करोड़ की है परियोजना

Inter Model Kashi Station

Shooting Range in Varanasi: PM Modi ने निभाया काशी की बेटी से किया वादा

वाराणसी का यह रेलवे स्टेशन इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद इंटर मॉडल स्टेशन काशी (Inter Model Station Kashi) कहा जाएगा, इस प्रोजेक्ट की अनुमानित कीमत लगभग 3 हजार करोड़ बताई जा रही है। इस योजना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा इस प्रोजेक्ट की एक बार फिर से नई डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। जानकारी के अनुसार इंटर मॉडल काशी स्टेशन को मौजूदा काशी स्टेशन और उसके आसपास की जगह पर बनाया जाएगा।

इंटर मॉडल काशी स्टेशन को राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज और रिंग रोड़ से जोड़ने की बात चल रही है, इसके अलावा प्रोजेक्ट के अनुसार कैंट में बने हुए रोडवेज बस स्टेशन को भी यही शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा काशी रेलवे स्टेशन पर भी मौजूदा प्लेटफॉर्म की संख्या भी बढ़ाने का प्रस्ताव है जिसके बाद इस स्टेशन पर ट्रेन की संख्या में भी बढोतरी होगी।

तीन मंजिला होगा Inter Model Station

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के तकनीकी प्रबंधक ललित कुमार सिंह के अनुसार Inter model Station की पहली मंजिल पर इंट्रा सिटी बस टर्मिनल बनाया जाएगा। जिसके बाद शहर में चलने वाली बसों का यहां से परिचालन किया जाएगा, इसके अलावा यहां कैंट बस अड्डे को यहां पर ट्रांसफर करने के बाद शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगा। बस टर्मिनल के अलावा यहां आठ मीटर की ऊंचाई पर काशी रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जाएगा और तीसरी मंजिल पर यानी 117 मीटर की ऊंचाई पर काशी बस अड्डे को शिफ्ट किया जाएगा जिसके बाद यहां से अंतरराज्यीय बसों का परिचालन शूरू किया जाएगा।

एलिवेटेड फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा

Inter Model Kashi Station

वाराणसी में बन रहा प्रदेश का सबसे बड़ा स्मार्ट सरकारी स्कूल, लिफ्ट से लेकर मिलेंगी ये सभी सुविधाएँ

इंटर मॉडल स्टेशन (Inter Model Station) काशी में प्रवेश हेतु इसे एलिवेटेड फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा और उसके बाद काशी रेलवे स्टेशन और काशी अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लिए भी अलग रास्ता बनाने का प्रस्ताव है। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में बस अड्डे के तल पर ही फाइव स्टार और थ्री स्टार होटल बनाने का प्रस्ताव है जो गंगा फेसिंग होगा। खिड़किया घाट और उसके अलावा अन्य घाटों पर जाने के लिए इस मल्टीटर्मिनल से रास्ता निकलेगा।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर एस यादव के मुताबिक इंटर मॉडल स्टेशन (Inter Model Station) काशी को अंतरराष्ट्रीय सुविधा युक्त बनाया जाएगा जिसमें यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया करवाई जायेगी। यात्रियों के अलावा इस मॉडल स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों के लिए यार्ड भी बनाया जाएगा, यहां अपनी जीविका चलाने के लिए अर्बन हाट भी बनाई जाएगी जिसके बाद यहां वेंडर्स अपना सामान बेच सकेंगे।