DEO Recruitment 2021: जिला शिक्षा कार्यालय में इतने पदों पर निकली है भर्ती, जानें योग्यता
सरकारी नौकरी | सरकारी नौकरी का महत्त्व कितना ज्यादा है ये बात जिन लोगों को अव तक नहीं पता होगी तो उन्हें भी इस कोरोना काल में पता चल ही गया होगा, इसी दौरान खोरधा जिला शिक्षा कार्यालय ने (District Education Office) क्लर्क के पदों पर भर्तियाँ निकली हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान के अधिकारिक वेबासाइट khordha.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. आइये जानते हैं इस पद भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता और अन्य जरूरी जानकारी.
DEO Recruitment 2021: आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
जिला शिक्षा कार्यालय, खोरधा की ओर से निकाली गयी भर्ती पर आवेदन करने से पहले इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ ले और उसमें मांगी गयी सभी जरूरी योग्यता और अहर्ताओं को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन करें. इसके अलावा आपको आपको यह भी बता दें कि नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. यदि आवेदन पत्र में किसी पारकर की त्रुटी या कमी पाई गयी तो उस आवेदन को रद्द भी किया जा सकता है.
इन पदों पर होंगी भर्तियां
जूनियर क्लर्क-कम-अकाउंटेंट के कुल 7 पदों पर होगी भर्ती
शैक्षणिक योग्यता
जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी योग्य अभ्यर्थीयों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही साथ आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को कंप्यूटर और टैली की भी जानकारी होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है कि इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है. अपको बता दें कि आयु सीमा व इस भर्ती से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक नोटिफिकेशन को विस्तार से देखना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार हुई मेरिट लिस्ट के आधार पर ही किया जाएगा.
इस पते पर भेजना होगा आवेदन पत्र
इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खोरधा, ओडिशा पर आवेदन भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
भारतीय महिलाओं के लिए Indian Air Force ज्वाइन करने के हैं तीन तरीके
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि- 24 मार्च 2021
आवेदन की अंतिम तिथि– 6 अप्रैल 2021
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://youthtrend.in/section/sarkari-naukari/