Religion

किस्मत बना देती हैं गणेश की की ये मूर्तियां | वास्तु उपाय

Youthtrend Religion Desk : गणेश जी रिद्धि-सिद्धि के स्वामी हैं इसलिए गणेश जी की पूजा करने से भाग्य खुल जाते हैं गणेश भगवान विघ्नहर्ता हैं और वो हमारें कार्यों में आ रहे विघ्न को दूर करके हमारें सभी कार्यों को पूर्ण कर देते हैं, वैसे भी हर शुभ कार्य को शुरू करने से पहले गणेशजी की पूजा की जाती हैं ताकि हमारें सभी काम अच्छे से संपन्न हो। गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार आने वाला हैं पुराणों के अनुसार भाद्रपद माह की शुक्लपक्ष की चतुर्थी पर गणपति बप्पा का जन्म हुआ था इसलिए इसी दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता हैं। बहुत से लोग अपने-अपने घरों में सदैव गणेश भगवान की मूर्ति रखते हैं पर क्या आप जानते हैं कि वास्तुशास्त्र के अनुसार गणेशजी की कुछ ऐसी विशेष मूर्तियां होती हैं जिन्हें घर में लाने से नसीब खुल जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि वास करने लगती हैं आज के इस लेख में हम आपकों गणेशजी की उन्ही विशेष मूर्तियों के बारें में बताने जा रहें हैं।

ये भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी पर चुपचाप चढ़ा दें ये 2 पत्ते, गणेश जी पूरी करेंगे आपकी हर इच्छा, बन जाएंगे दौलतमंद

81465600236d6238b00e274df8cab101

गणेशजी की मूर्ति को लेकर क्या कहता हैं वास्तु शास्त्र

सिद्धिविनायक के नाम से जाने वाले गणेशजी अपने भक्तों के सभी दुख बड़ी आसानी से दूर कर देते हैं शास्त्रों में भी बताया गया हैं कि मंगलमूर्ति भगवान बड़ी आसानी से अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं, वास्तुशास्त्र के विशेषज्ञ भी गणेश जी को काफी मानते हैं वो कहते हैं कि वैसे तो गणेश जी की सभी मूर्तियां पूज्यनीय होती हैं लेकिन उनमें से 5 मूर्तियां काफी ज्यादा विशेष होती हैं जिनको अगर पर लाया जाए तो घर में सुख, समृद्धि और धन की प्राप्ति होती हैं।

ये भी पढ़े :-भगवान गणेश को तुलसी न चढ़ाने के पीछे छिपा है ये रहस्य, जानना नहीं चाहेंगे आप ?

कौन सी मूर्ति होती हैं विशेष

घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए घर में आम, पीपल और नीम के द्वारा बनी गणेश जी की मूर्ति लानी चाहिए, ऐसी मूर्तियों को घर पर लाकर मुख्य दरवाजे पर लगानी चाहिए, इससे घर में धन और सुखों में भी वृद्धि होती हैं।

गाय के गोबर से बनी गणेश जी की मूर्ति भी धन-समृद्धि में वृद्धि करने वाली मानी जाती हैं, ऐसी मूर्तियां पर्यावरण की दृष्टि से भी अच्छी रहती हैं।

ये भी पढ़े :-बुधवार के दिन करेंगे ये टोटके, तो गणेश जी सारी मनोकामनाएं करेंगे पूरी

ये भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी पर गलती से देख लें चंद्रमा तो करें ये उपाय, कलंक दोष से मिलेगी मुक्ति

7497508ba461c8a1126767146898cd50

श्वेतार्क गणेश जी की मूर्ति भी बहुत लाभ देने वाली होती हैं, कहा जाता हैं कि अगर किसी भी रविवार या पुष्य नक्षत्र में ऐसी मूर्ति आप घर लाते हैं तो आपके सभी लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं और धन वृद्धि के लिए भी श्वेतार्क गणेश जी की मूर्ति शुभ हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आपको इसकी नियमित पूजा करनी होगी।

क्रिस्टल से बनी गणेश जी की मूरत घर के सभी वास्तु दोषों को दूर कर देती हैं, वैसे तो ये मूर्ति बहुत महंगी होती हैं ऐसे में अगर आप इसे ना खरीद सके तो चिंता वाली बात नहीं हैं आप क्रिस्टल से बनी गणेश जी की कोई भी छोटी सी मूर्ति भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़े :-गणेश जी को दूर्वा चढ़ाते समय करें इस मंत्र का जाप, जीवन में हमेशा बनी रहेगी सुख समृद्धि

ये भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी पर खुल जाएगी इन 4 राशियों की किस्‍मत, गण‍पति देंगे खुलकर आर्शीवाद

आप बाहर से मूर्ति लाने में असमर्थ हैं तो कोई बात नहीं आप अपने घर में ही गणेशजी की मूर्ति बना सकते हैं इसके लिए आप हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं, हल्दी से बनाई गणेश जी की मूर्ति शुभ फल और सुख-शांति देने वाली होती हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.