Religion

Vastu Tips: फेंगशुई के ये 2 गैजेट्स ऑफिस या दुकान पर रखने से होती है सौभाग्य में वृद्धि

Vastu Tips | हम सब चाहतें है कि हमारा घर, दुकान, ऑफिस बिल्कुल सही सलामत रहे और उसमें किसी तरह की परेशानी ना आए और ना ही हमें कोई नुकसान हो, इसके लिए हम बहुत कुछ करते भी है। कहा जाता है कि फेंगशुई के टिप्स बेहद आसान होने के साथ-साथ बहुत ही कारगर भी होते है, फेंगशुई की वस्तुओं को आप अपने घर, ऑफिस या दुकान में कही भी रख सकते है।

ऐसा माना जाता है कि फेंगशुई की चीजों को घर में रखने से सुख-शांति रहने के साथ घर में समृद्धि भी रहती है तो वहीं ऑफिस या घर में इन्हें रखने से नुकसान नहीं होता है। आज हम आपको घर, ऑफिस या दुकान के कुछ ऐसे वास्तु टिप्स (Vastu Tips) देने जा रहे हैं जिससे आपकी संपत्ति तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ सुख-शांति भी आएगी। असल में हम बात कर रह हैं फेंगशुई की और इसमें किस चीज की सबसे ज्यादा मान्यता है उसके बारे में बताने जा रहे है और हम आपको ये भी बताएंगे कि उसको घर, दुकान एवं ऑफिस में रखने से क्या फायदा हो सकता है।

Vastu Tips : बेहद प्रभावशाली हैं ये गैजेट्स

Vastu Tips for Wealth and Prosperity

Vastu Tips: सिर्फ तुलसी ही नहीं बल्कि इन 3 पौधों का मुरझाना भी होता है अशुभ, रखें इन बातों का ध्यान (youthtrend.in)

फेंगशुई में नीले गैंडे और नीले हाथी को बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है, ऐसा माना जाता है कि अगर इन्हें घर के मुख्य द्वार पर लगा दिया जाए तो घर के लोगों और घर को सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा इन्हें ऑफिस या दुकान में रखने से बहुत से लाभ हो सकते है, अगर आप नीले गैंडे और नीले हाथी को अपने ऑफिस में अपनी वर्किंग टेबल पर रखेंगे तो आपको बेहद ही शुभ फल प्राप्त होगा।

फेंगशुई के अनुसार इन दोनों मूर्तियों को ऑफिस में रखने से आप अपने ऑफिस में होने वाली पॉलिटिक्स से बच सकते है, इसके अलावा इन्हें टेबल पर रखने से ऑफिस का माहौल भी शांत रहता है।

Vastu Tips : घर में इन्हें रखने के है फायदे

नीले हाथी और नीले गैंडे को घर के मुख्य दरवाजे पर बाहर की तरफ मुंह करके ही रखना चाहिये, इसके प्रभाव से घर में कभी भी बुरी नजर वाले व्यक्ति का प्रवेश नहीं होता है जिसकी वजह से आप बहुत सी बेवजह होने वाली घटनाओं से भी बच जाते है। ऐसी भी मान्यता है कि फेंगशुई के नीले हाथी और नीले गैंडे को घर में रखने से चोरी होने की संभावना नहीं रहती है।

Vastu Tips : दुकान में रखने के होते है ये सब फायदे

Vastu Tips for Wealth and Prosperity

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में होगी ये एक चीज तो कभी नहीं होगी धन की कमी (youthtrend.in)

अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो अपनी दुकान या गोदाम में नीले हाथी और नीले गैंडे को रखने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है, वास्तु के अनुसार (Vastu Tips) कहा जाता है कि जिस भी जगह हाथी रखा जाता है वहां की ऊर्जा में हमेशा ही वृद्धि होती है। इसके अलावा अपने व्यापार स्थल पर इन्हें रखने से आपके प्रतिद्वंद्वी और आपके दुश्मन कभी भी आपसे आगे नहीं निकल पाते है।

नीले गैंडे और नीले हाथी की मूर्ति रखने से व्यापार में तरक्की होती है, आपको नीले हाथी की मूर्ति खरीदते हमेशा एक बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि जो मूर्ति आप खरीद रहे है उसमें हाथी की सूंड ऊपर की तरफ ही हो अगर हाथी की सूंड नीचे की तरफ हो तो ऐसे हाथी की मूर्ति खरीदने से बचना चाहिए।