Religion

Vastu Tips : शनिवार को भूलकर भी ना खरीदें नए कपड़े, हो सकता है ये बड़ा नुकसान

Religion : नए कपड़े (New Dress) पहनने और खरीदने का शौक हर किसी को होता है। शॉपिंग (Shopping) पर जाने की सोच कर ही मन एकदम खुश हो जाता है। हम नए कपड़े लेने से पहले शुभ-अशुभ दिन नहीं देखते। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए कपड़े खरीदते और पहनते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इससे हमारा गुडलक (Good luck) भी बढ़ सकता है। वहीं पुराने (जले या खराब) कपड़े पहनने से दुर्भाग्य बढ़ सकता है। लेकिन क्या आप जानते है कि शनिवार को नए कपड़े (New Dress) खरीदना शुभ (Vastu Tips) नहीं माना जाता, इसके पीछे के कई कारण है जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। तो चलिए जानते है आखिर ऐसी क्या वजह है जो शनिवार को नये कपड़े नहीं खरीदने चाहिए…

Vastu Tips : शनिवार को करें शनिदेव की पूजा

New dress

शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित होता है। कहते हैं शनिदेव (shanidev) को जिसने प्रसन्न कर दिया उसे जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती और वह स्वस्थ और लंबी आयु का स्वामी होता है। इसके अलावा उसके पास कभी धन (Wealth) की भी कोई कमी नहीं होती। लेकिन शनिदेव रुष्ट हो जाएं तो वह मतिभ्रमित कर देते हैं। व्यक्ति अंजाने में ही गलत फैसले लेने लगता है। शनिदेव को कुछ चीजें खुश (Happy) करती हैं तो कुछ कर्मों से वह रुष्ट भी होते हैं। वहीं ऐसा कहा जाता है कि शनिवार को नये कपड़े (New Dress) पहनने के लिए ठीक नहीं होता और ना ही खरीदने के लिए। माना जाता है इस दिन नया कपड़ा पहनने से शनिदेव नाराज होते हैं। इस के अलावा आप कभी भी नये कपड़े पहन सकते हैं।

कपड़ों की खरीदारी करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

  1. कपड़ों की शॉपिंग कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि दिन शुभ हो.
  2. कपड़ों में किसी तरह का दाग ना लगा हो. ऐसे कपड़ों की खरीदारी अशुभ तो होती है.
  3. कपड़ों में यदि खरोच लगी है या कहीं से फट गया है तो भी उसे ना तो खरीदें और ना ही ऐसे कपड़े पहनें.
  4. अगर कपड़ें में कही जलने के निशान हैं. भले ही एक बिन्दी के बराबर क्यों ना हो. उसे ना खरीदें. क्योंकि इससे राहु रुष्ट होते हैं.
  5. नये कपड़ों को बिना धोए ना पहनें. अशुभ होता है और बुध नाराज होते हैं
New dress

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • अगर आप नए कपड़े खरीदने (New Dress) का सोच रहे हैं तो शुक्रवार अच्छा दिन माना जाता है।
  • शनिवार को भूलकर भी नए कपड़े ना खरीदें।
  • ज्योतिष शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार, शुभ नक्षत्रों (अश्विनी, चित्रा, रोहिणी) में नए कपड़े खरीदने और पहनने से गुडलक (Good luck) बढ़ता है।
  • फटे और जले कपड़े कभी नहीं पहनना चाहिए और ना ही उन्हें संभाल कर रखें। यदि ऐसा करते हैं तो से राहु का अशुभ प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है।
  • अगर आप में बहुत ज्यादा नकारात्मक सोचते हैं तो सफेद रंग के कपड़े पहनना आपके लिए सही रहेगा।
  • किसी काम में सफलता पाना चाहते हैं तो पीले रंग के कपड़े पहने। सफेद रंग के कपड़ों का संबंध शुक्र से पीले रंग के कपड़ों का संबंध गुरु ग्रह से है।
  • यदि आप अपने पुराने कपड़े फेकनें के बजाय किसी को दान करते हैं तो शनि देव से जुड़े दोष दूर हो सकते हैं।
  • जितना हो सके साफ-सुथरे कपड़े पहने। गंदे कपड़े पहने वाला वयक्ति हमेशा गरीब ही रहता है। ऐसे लोगों के घर देवी लक्ष्मी कभी नहीं ठहरतीं।